Move to Jagran APP

School Closed In Agra: ठंड में बंद रहेंगे अब 12वीं तक के स्कूल, 16 जनवरी को खुलेंगे, डीआइओएस ने जारी किए आदेश

School Closed सुबह के समय घना कोहरा परेशान कर रहा है। शीतलहर चलने से बच्चों और बुजुर्ग की कंपकंपी छूट रही है। कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश पहले ही जारी किए गए थे अब12वीं के भी स्कूल बंद रखे जाएंगे।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 11 Jan 2023 10:03 AM (IST)
Hero Image
Agra School Closed: ठंड में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
आगरा, जागरण संवाददाता। शीतलहर, अत्यधिक ठंड और घने कोहरे को देखते हुए कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने यह आदेश मंगलवार को जारी कर दिया।

सभी बोर्ड पर जारी रहेगा आदेश

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी बोर्ड के कक्षा नौवीं से 12वीं तक के सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 11 से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। उक्त अवधि में जिन विद्यालयों में पूर्व से ही प्रयोगात्मक परीक्षा व प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन होना है, वह यथावत होगा। बता दें कि बेसिक विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश पहले ही घोषित किया जा चुका है।

कोहरा कर रहा परेशान

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कोहरा बरकरार रहेगा जबकि 15 जनवरी से दिन और रात के तापमान में तेजी से कमी आएगी। पिछले कई दिनों से शीत लहर चल रही है। कोहरा भी लोगों की परेशानी को बढ़ा रहा है। मंगलवार की रात भी कोहरा पड़ना शुरू हो गया। रात दो बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक दृश्यता काफी कम रही। सूरज निकलने के बाद गलन व ठिठुरन से थेाड़ी राहत मिलती है लेकिन रात में फिर से कोहरा छाने लगता है।

ये भी पढ़ें...

Taj Mahal देखने का बनाया है प्लान तो जल्दी देखें, दोपहर बाद नो एंट्री, गुयाना के राष्ट्रपति देखेंगे स्मारक

ये भी पढ़ें...

Agra Police Encounter: गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय को एसटीएफ ने मार गिराया, 50 हजार रुपये इनाम था घोषित

तापमान में देखा गया उतार-चढ़ाव

अधिकतम तापमान में 2.7 डिग्री से. की बढ़ोतरी हुई और यह 20.8 डिग्री से. पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान में आधा डिग्री से. की बढ़ोतरी हुई। यह 7.1 डिग्री से. रहा। मौसम विभाग के निदेशक डा. दानिश ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के बार्डर पर एक और पश्चिमी विक्षोभ विकसित हो रहा है। इससे गुरुवार दोपहर बाद वर्षा के आसार हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।