School Closed: आगरा में ठंड का प्रकोप, दो दिन बंद रहेंगे आठवीं क्लास तक के स्कूल, ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Agra Weather Update मंगलवार तक का अवकाश आठवीं कक्षा के स्कूलों में किया गया है। रविवार को तीन डिग्री नीचे गिरा अधिकतम तापमान। शाम से ही कोहरा छाया नेशनल हाइवे पर दृश्यता रह गई 50 मीटर। सोमवार की सुबह कोहरे में हुई।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 02 Jan 2023 08:19 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। बढ़ती शीतलहर, अत्यधिक ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी दिन दिन बढ़ा दी गई है। अब कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल मंगलवार तक बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीन कुमार तिवारी ने बताया कि ठंड को देखते हुए सोमवार और मंगलवार तक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। इस आदेश का पालन कडा़ई से किया जाएगा। बाकी निर्णय मौसम को देखते हुए लिया जाएगा।
कोहरे में छिप कर आई कंपकंपी
कोहरे में सोमवार की सुबह हुई। तापमान गिरने से ठंड ने कंपकपी छुटाई। साल का पहला दिन अपने साथ बर्फीली हवा और कंपकपी कोहरे में छिपाकर लाया था तो दूसरा दिन भी ऐसा ही रहा। रविवार को धूप तो निकली लेकिन बर्फीली हवा भी चली। अधिकतम तापमान में गिरावट आई। शाम को ही कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता पर भी असर पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार सात जनवरी तक न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें...
Shri Krishna Janmabhoomi Case: मथुरा की अदालत में आज घमासान का दिन, वादी-प्रतिवादी दाखिल करेंगे प्रार्थना पत्र
सुबह कोहरा रहा दोपहर में निकली धूप
रविवार को सुबह कोहरा रहा लेकिन धूप समय से निकल आई। साल के पहले दिन लोगों ने अपने छतों और घरों के बाहर बैठकर धूप का आनंद लिया। पूरा दिन बर्फीली हवा चलती रही, जिससे कंपकंपी खत्म नहीं हुई। शाम होते-होते ठंडक के साथ ही कोहरा भी बढ़ गया। लोग शाम होते ही अपने घरों में बंद हो गए। अलाव जलने लगे, सूप और चाय-काफी तैयार होने लगी। शाम को ही नेशनल हाइवे पर कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर की रह गई। सोमवार को कोहरा और बढ़ गया। सुबह के समय दृश्यता काफी कम थी।ये भी पढ़ें...Meerut Weather: ठंड और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट, सावधानी बरतें बच्चे और बुजुर्ग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।