Agra News: 62 प्रतिष्ठानों के मालिक डा. मनीष पर कसता शिकंजा, 5 लैब की जा चुकी हैं सील; दर्ज कराया जाएगा मुकदमा
प्रदेश के 26 जिलों में अपनी डिग्री से झोलाछाप के 62 हास्पिटल और लैब संचालित कराने वाले अलीगढ़ के डा. मनीष कुमार वार्ष्णेय पर शिकंजा कसता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने आगरा में उनके नाम से संचालित पांच लैब सील कर दी है। महानिदेशक (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) से 25 जिलों में संचालित लैब और हास्पिटल का ब्योरा मांगा गया है जिससे मुकदमा दर्ज कराया जा सके।
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 14 Jul 2023 04:14 PM (IST)
जागरण संवाददाता, आगरा: प्रदेश के 26 जिलों में अपनी डिग्री से झोलाछाप के 62 हास्पिटल और लैब संचालित कराने वाले अलीगढ़ के डा. मनीष कुमार वार्ष्णेय पर शिकंजा कसता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने आगरा में उनके नाम से संचालित पांच लैब सील कर दी है।
महानिदेशक से मांगा गया 25 जिलों में संचालित लैब व हास्पिटल का ब्योरा
महानिदेशक (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) से 25 जिलों में संचालित लैब और हास्पिटल का ब्योरा मांगा गया है, जिससे मुकदमा दर्ज कराया जा सके। जेएन मेडिकल कालेज, अलीगढ़ से एमबीबीएस और एमडी पैथोलाजी करने वाले डा. मनीष कुमार वार्ष्णेय के नाम से छह लैब व एक हास्पिटल का पंजीकरण था। जांच में उनके नाम से प्रदेश के 25 अन्य जिलों में 55 लैब और हास्पिटल का पंजीकरण था।
लैब पर छापेमारी
सीएमओ डा. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डा. मनीष कुमार वार्ष्णेय ने पंजीकरण में अपना पता इंद्रा ज्योति नगर शाहदरा, यमुना पार दर्ज कराया था, जांच में पता फर्जी निकला। उनके नाम से पंजीकृत लैबों पर छापे मारे गए। लैब पर डाक्टर नहीं मिले, उनके नाम पर कर मरीजों की जांच रिपोर्ट दी जा रही थी। पांच लैब सील कर दी गईं।डा. मनीष कुमार वार्ष्णेय ने पत्र के जरिए अवगत कराया कि आगरा में उन्होंने अपने नाम से किसी भी लैब का पंजीकरण नहीं कराया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र लिखकर 25 जिलों में डा. मनीष कुमार वार्ष्णेय के नाम से पंजीकृत लैब और हास्पिटल का ब्योरा मांगा गया है।
26 जिलों में 62 हास्पिटल, लैब
आगरा में छह पैथोलाजी और एक हास्पिटल के अलावा छह-छह प्रतिष्ठान फिरोजाबाद व कानपुर में, चार-चार प्रतिष्ठान अलीगढ़, इटावा तथा आजमगढ़ में, दो-दो प्रतिष्ठान बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बुलंदशहर, देवरिया, हरदोई, लखनऊ और वाराणसी में, एक-एक प्रतिष्ठान गौतम बुद्ध नगर, गोरखपुर, हापुड़, जौनपुर, लखीमपुर, मथुरा, प्रयागराज और संभल में, तीन-तीन प्रतिष्ठान गोंडा, हाथरस, कन्नौज और मिर्जापुर में हैं।15 डाक्टरों के नाम से 35 जिलों में 409 अस्पताल
आनलाइन नवीनीकरण की जांच में सामने आया है कि 15 डाक्टरों के नाम से 35 जिलों में 409 लैब और हास्पिटल संचालित हैं। इनके नाम से चल रही लैब और हास्पिटल पर आगरा में छापे मारे जा रहे हैं। 11 लैब सील की जा चुकी हैं।आगरा में लैब पर कार्रवाई डा. मनीष कुमार वार्ष्णेय के नाम से पंजीकृत लैब की गईं सील -ओम शांति पैथोलाजी लैब, समय पैथोलाजी लैब, सना पैथोलाजी लैब, आगरा केयर पैथोलाजी लैब, फर्स्ट च्वाइस पैथोलाजी लैब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।