Agra Crime News: घनी आबादी में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या से सनसनी; हत्यारे मुंह में कपड़ा ठूंस पलंग से बांध गए शव
Agra Crime News In Hindi सिर में और चेहरे पर चोट के निशान थे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। आशंका जताई जा रही थी कि पशु की चोरी के दौरान महेशचंद जाग गए होंगे। विरोध करने पर चोरों ने उनकी हत्या कर दी। मगर सवा सात बजे भैंस गली के पास मिल गई। इससे हत्या के पीछे रंजिश का शक गहरा गया है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 05 Dec 2023 07:54 AM (IST)
जागरण संवाददाता, आगरा। एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर स्थित भगवती बाग की घनी आबादी में सोमवार आधी रात पशुओं के बाड़े में सोते वृद्ध की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने वारदात से पहले महेशचंद के घर के बाहर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। इससे कि स्वजन बाहर नहीं निकल सकें। मंगलवार सुबह चार बजे स्वजन को घटना की जानकारी हुई।
दूध का काम करते थे महेश
भगवती नगर में रहने वाले 60 वर्षीय महेशचंद दूध का काम करते हैं।वह घर के सामने स्थित पशु बाड़े में सोते हैं। परिवार में छोटे भाई सुरेशचंद, बहन सुनीता और भांजा अजय और नातिन पायल है। सोमवार रात 10 बजे महेशचंद पशुओं के बाड़े मे सोने गए थे।
परिवार के बाकी सदस्य घर में सो रहे थे। सुबह चार बजे बहन सुनीता लघुशंका के लिए उठीं तो दरवाजा बाहर से बंद था। इस पर वह छत पर आयीं तो भाई महेशचंद को बाड़े में पलंग से गायब देखा। एक भैंस भी वहां से गायब थी।
ये भी पढ़ेंः Deepak Chahar: क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता को ब्रेन स्ट्रोक, हालात गंभीर; बेटे के लिए छोड़ दी वायुसेना की नौकरी
परिवार के लोगों को दी जानकारी
सुनीता ने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी। किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर आए तो महेशचंद को बाडे से कुछ दूर गली में एक पलंग पर पड़ा पाया। हत्याराें ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस हाथ-पैर पलंग से बांध दिए थे।ये भी पढ़ेंः Agra News: हाईवे पर छह मौतों के दो दिन बाद कार्रवाई, यातायात उप निरीक्षक लाइन हाजिर; पुलिस कमिश्नर ने एसीपी ट्रैफिक को सौंपी जांच
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।जानकार है संकरी गली में घनी आबादी के बीच हत्या करने वाला
सात फीट की संकरी गली में घनी आबादी के बीच वृद्ध की हत्या कर दी गई। इससे माना जा रहा है कि हत्यारा महेशचंद का जानकार है। जिस गली में हत्या की गई वह आगे जाकर बंद हो जाती है। आसपास लोग रहते हैं।जरा सी आवाज होने पर लोग जाग जाते हैं।आशंका है कि हत्यारों की संख्या दो से कम नहीं रही होगी। क्योंकि मुंह में कपड़ा ठूंस हाथ-पैर बांधना किसी एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता है। 'हत्यारों का सुराग लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे जा रहे हैं। वृद्ध के स्वजन से जानकारी की जा रही है कि उनकी किसी से रंजिश तो नहीं है। जल्द ही हत्या का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।' आरके सिंह एसीपी छत्ता सर्किल