Move to Jagran APP

Style Statement: फैशन में फिर लौटा दौर, शरारा और गरारा की हुई री-एंट्री Agra News

समर कलेक्शन में दुकानों पर छाए शरारा सूट। शादियों से लेकर डेली वियर तक में पहली पसंद बने गरारा।

By Prateek GuptaEdited By: Updated: Wed, 04 Mar 2020 10:35 AM (IST)
Hero Image
Style Statement: फैशन में फिर लौटा दौर, शरारा और गरारा की हुई री-एंट्री Agra News
आगरा, जागरण संवाददाता। फैशन कभी एक सा नहीं रहता। तभी तो 50 से 70 के दशक में चलने वाले शरारा और गरारा, 2020 में लौट आए हैं। शादियों के फैशन से लेकर रोजमर्रा में पहने जाने वाले कपड़ों तक में, हर स्टाइल के गरारा और शरारा लड़कियों और महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं।

इन दिनों ट्रेंड में चल रहे प्लाजो के बाद अब शरारा-गरारा के लिए ताजनगरी में युवतियों की दीवानगी देखते ही बनती है। हर कोई कुर्ती के साथ शरारा पहनना पसंद कर रही है। बाजार में गरारा-शरारा के कई पैटर्न बिक रहे हैं। शादियों के लिए जहां हैवी कढ़ाई वाले गरारा-शरारा पसंद किए जा रहे हैं तो डेली वियर में कॉटन और रेयॉन के गरारा-शरारा खरीदे जा रहे हैं।

शॉर्ट कुर्ते के साथ शरारा

पिछले दिनों जाह्नवी कपूर ने सफेद रंग के शॉर्ट कुर्ते के साथ डिजाइनर शरारा पहना था। इसे काफी पसंद किया गया। इसके बाद से ही लड़कियों में इसके प्रति दीवानगी देखी जा रही है। इसी दीवानगी को देखते हुए ताजनगरी में बुटीक्‍स और रेडीमेड आउटलेट्स पर शरारा और गरारा का अच्‍छा स्‍टॉक आ चुका है।

शादियों में भी बढ़ा है शरारा का ट्रेंड

हर दुल्हन और दूल्हे को अपनी शादी में कुछ स्पेशल चाहिए। सलवार-कमीज़, चूड़ीदार पजामी-कुर्ती ऐसे कुछ स्टाइल हैं जो अब बहुत आम हो गये हैं। दुल्हनें अपने लिए हैवी शरारे के साथ कढ़ाई वाले कुर्ते तैयार करवा रही हैं। टेलर्स के पास इस समय जो आर्डर आ रहे हैं, उनमें ज्‍यादा कढ़ाईदार के शरारे ही हैं।

समर कलैक्शन में इस बार शरारा

मौसम की करवट ने बाजारों का रुख भी बदल दिया है। अब सर्दियों का माल दुकानों से गायब हो चुका है। दुकानों पर समर कलेक्शन आ चुका है। इस बार कॉटन के कुर्ते के साथ गोटे पट्टी वाले शरारा और हैवी कुर्ते के साथ प्लेन शरारा दुकानों पर आया है। राजामंडी स्थित टॉप फैशन के जितेंद्र पोपटानी ने बताया कि इन शरारा सेट की कीमत 1500 से 2500 के बीच है। हैवी शरारा सूट 5000 से शुरू होते हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।