Agra Crime News: पत्नी के सामने शूटरों ने स्कूल प्रबंधक को मारी गोली, गर्दन में फंसी, सीसीटीवी में कैद
ग्वालियर हाईवे रोहता स्थित सैथिया एस्टेट के रहने वाले नरेश कुमार चाहर शारदा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिठौरी कागारौल के प्रबंधक हैं। छह वर्षीय बेटी प्रियांशी सेवला स्थित टैगोर बाल निकेतन स्कूल में पढ़ती है। नरेश बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे। कार में उनके साथ पत्नी पूजा और तीन वर्षीय बेटी थी। स्कूटर सवारों की गोली गर्दन में लगी।
जागरण संवाददाता, आगरा। सदर में ग्वालियर हाईवे पर सोमवार सुबह स्कूटर सवार शूटरों ने सनसनी फैला दी। बेटी को स्कूल छोड़कर पत्नी और तीन वर्षीय मासूम के साथ कार से आ रहे स्कूल प्रबंधक को हमलावरों ने गोली मार दी।
शूटरों द्वारा कनपटी को निशाना बना चलाई गोली स्कूल प्रबंधक की गर्दन में लगकर जबड़े में फंस गई। पत्नी के शोर मचाने पर मार्निंग वाक पर निकले लोगों को आता देख शूटर वहां से भाग गए। स्कूल प्रबंधक को स्वजन ने अस्पताल में भर्ती कराया। आपरेशन करके उनकी गोली निकाली,हमले का कारण पता नहीं चल सका है।
घटना सुबह करीब पौने सात बजे की है।
UP Crime: मौलवी 95 बच्चों की मदरसा में पढ़ाने की बात कर रहा था, उन्हें तस्करी कर ले जा रहे थे, समिति की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
स्कूटर सवारों ने कनपटी पर मारी गोली
भाई हरेश चाहर ने बताया कि नरेश सेवला पर कार खडी करके स्कूल के शिक्षकों को साथ ले जाने की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान बराबर में एक स्कूटर आकर रुका। चालक ने हेलमेट और पीछे बैठे शूटर ने चेहरे पर सफेद गमछा बांध रखा था। पीछे बैठे शूटर ने नरेश की कनपटी को निशाना बनाकर गोली चलाई। जो उनके गर्दन में आकर लगी, हमलावर वहां से भाग गए।पति को देखकर पत्नी चीखी
पति को खून से लथपथ देख पत्नी पूजा के होश उड़ गए। शाेर मचाने पर जुटे राहगीरों की मदद से नरेश को नामनेर चौराहे स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। भाई हरेश ने बताया कि हमलावर नरेश की हत्या करने आए थे। शाम को चिकित्सकों ने आपरेशन करके गोली निकाल दी है।वहीं, शूटरों के सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहे हैं। इसमें शूटर वारदात के बाद भागते दिखाई दे रहे हैं। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। फुटेज के आधार पर आरोपितों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।