Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Agra News: मां पर गुजरी, तो 11वीं के छात्र ने तैयार कर दी ऐसी अलर्ट डिवाइस, ड्रिप खाली होते ही बजने लगेगा सायरन

Agra Latest News In Hindi जीआइसी में आयोजित जिला बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में छात्र अक्षत पचौरी द्वारा प्रदर्शित किया गया आटोमैटिक ड्रिप होल्डर का माडल। कक्षा नौवीं के छात्र विक्रांत सिंह चौहान और पुष्पेंद्र ने वेस्ट सामान से बिजली बनाने का माडल तैयार किया था जिसमें वेस्ट मटीरियल को जलाकर सोलर पैनल के माध्यम से बिजली बनाई जा सकती है।

By Sandeep KumarEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sun, 19 Nov 2023 11:31 AM (IST)
Hero Image
जीआइसी में आयोजित जिला बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में छात्र अक्षत पचौरी द्वारा प्रदर्शित आटोमैटिक ड्रिप होल्डर का माडल।

जागरण संवाददाता, आगरा। मां पर गुजरी, तो 11वीं के छात्र ने ऐसी डिवाइस तैयार कर दी, जिसका सायरन ड्रिप खाली होते ही बजने लगेगा और नर्स आदि कहीं भी व्यस्त हों, आवाज सुनकर उसे बंद कर देंगे।

इस डिवाइस को एमडी जैन इंटर कालेज के 11वीं के छात्र अक्षत पचौरी ने छोटे-छोटे संसाधनों को जुटाकर तैयार किया है। उन्होंने इसे आटोमैटिक ड्रिप होल्डर नाम दिया है। इसे उन्होंने अपनी मां के साथ हुए हादसे से प्रेरित होकर तैयार किया।

जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी

शनिवार को शाहगंज स्थित राजकीय इंटर कालेज में हुई जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में अक्षत पचौरी ने इस माडल को प्रदर्शित किया। बताया कि पिछले साल मां आयुषी पचौरी हास्पिटल में भर्ती थीं। रात में उनको लगी ड्रिप खत्म हो गई, नर्स और स्टाफ भी सो गए, जब तक पता चला, खाली ड्रिप के माध्यम से हवा उनकी नसों तक पहुंच गई, मां अब तक परेशानी झेल रही हैं। उन्हें बहुत गुस्सा आया और सोच लिया था कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए कुछ करना है।

उन्हें जिला बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के आयोजन की जानकारी हुई, तो शिक्षकों और यूट्यूब की सहायता से जानकारी जुटाई और आटोमैटिक ड्रिप होल्डर तैयार कर दिया। इसे खाली बोतल, छोटी बैट्री, सेंसर, स्पीकर व सर्किट आदि की सहायता से तैयार किया। है। इसमें लगी ड्रिप खाली होते ही सेंसर बज उठता है।

ये भी पढ़ेंः World Cup 2023: फाइनल के महामुकाबले के लिए तैयार आगरा, होटलों में डिस्काउंट ऑफर, इन जगहों पर बिग स्क्रीन पर मैच का रोमांच देखेंगे दर्शक

बड़े का काम बहुपयोगी छाता

राजकीय हाईस्कूल गंगरौआ के कक्षा नौवीं के छात्र आयुष कुमार ने बहुपयोगी छाता तैयार किया, जो फुटपाथ के पटरी दुकानदारों के लिए उपयोगी साबित होता है। इसमें एक बैट्री लगाई है, जो सोलर पैनल से चार्ज होगी। इसमें उन्होंने लाइट, पंखा और ब्लूटूथ स्पीकर भी लगाया है, जिससे वह रात्रि में भी आसानी से काम कर सकें और अतिरिक्त समय में मनोरंजन कर सके।

ये भी पढ़ेंः Taj Mahal: अखिलेश यादव के तंज के बाद भी नहीं दिखा बदलाव; ताज के मुख्य मकबरे पर सफाई व्यवस्था की ऐसी तस्वीर आई सामने

बोझ ढोने वाला कैरियर

10वीं के छात्र अभिषेक ने लोड कैरियर तैयार किया, जो सिर पर बोरी व बोझ ढोने वाले श्रमिकों के लिए काम आएगा। इसे रखने के बाद बोरी आदि का वजन सिर पर न आकर इस कैरियर के माध्यम से कंधों पर आता है, जिससे श्रमिक बोझ को आसानी से उठा सकते हैं।

मुश्किल जगह जाएगी फ्लोर क्लीनर

राजकीय हाईस्कूल दिगनेर के कक्षा नौवीं के छात्र आदित्य ने फ्लोर क्लीनर तैयार किया, जो सामान्य डिब्बों की सहायता से तैयार किया गया है। इसके सहायता से उन कोनों व नीचे स्थान पर भी पोंछा लगाया जा सकता है, जहां सामान्य रूप से आपकी पहुंच नहीं हो पाती।

वर्ल्ड कप का विशेष कवरेज

40 स्कूलों के 200 माडल हुए प्रदर्शित

उप्र राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित 51वीं जिला बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, जीआइसी प्रधानाचार्य मानवेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्य रामनाथ गौतम व कार्यक्रम प्रभारी डा. निखिल जैन ने किया।

इसमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, जीवन, कृषि, संचार, परिवहन व कंप्यूटेशनल सोच विषय पर 40 स्कूलों के विद्यार्थियों ने 200 से अधिक माडल प्रस्तुत किए। निर्णायकों में हा ह्रदेश कुमार, डा. चेतन गौतम, डा. गौरव प्रकाश व श्यामवीर सिंह शामिल थे। संचालन डा. राजेंद्र सिंह चौहान ने किया। डा. प्रिया मिश्रा, सीताराम वर्मा, श्वेता शांत, राजेश कुमार बघेल, डा. प्रज्ञा राय, डा निधि गोयल मौजूद रहे।

यह रहे विजेता

जूनियर वर्ग में योगेश कुमार, छोटू, रितु कुमारी, आयुषी गुप्ता, प्रिंंस सोनी, समर पाल, संतोश कुमार, यथार्थ वर्मा, देव गौतम, अंजू और सीनियर वर्ग में तनीषा दक्ष, गौरव, लक्ष्मी कुमारी, भूमिका नरोत्तम, पूजा कुमारी, अनिया, चिराग सक्सेना, फवी, सलोनी तरकर और कल्पना शाक्य प्रथम रहीं। वहीं शिक्षक वर्ग में नेहा अग्रवाल, एकता सिंह, डा. प्रिया मिश्रा और डा. निखिल जैन चुने गए।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें