Solar System: छत पर सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हैं तो करें रजिस्ट्रेशन, मिलेगा अनुदान और मुफ्त की बिजली
Solar System घर की छत पर सोलर सिस्टम से प्रति महीने 120 यूनिट बिजली तक का उत्पादन किया जा सकता है। तीन से चार साल में सोलर सिस्टम की लागत निकल आएगी पूरी एक दिन में होगा चार यूनिट का उत्पादन।
By asif ansariEdited By: Prateek GuptaUpdated: Wed, 02 Nov 2022 08:08 AM (IST)
आगरा, आसिफ इकबाल। बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अपने घरेलू कनेक्शन की क्षमता के आधार पर ऑनग्रिड सोलर रूफटाप सिस्टम लगवाने के लिए आनलाइन पंजीयन कराना होगा। पात्रता के पड़ताल के बाद उन्हें अनुदान प्रदान किया जाएगा। एक किलोवाट संयंत्र से एक माह में लगभग 120 यूनिट बिजली का उत्पादन हो सकता है। सोलर सिस्टम पर व्यय राशि को बिजली यूनिट के बदले में तीन से चार साल में वसूल हो जाती है।
ये मिलता है अनुदान
परियोजना अधिकारी नेडा पीएन पांडेय ने बताया कि इच्छुक व पात्र व्यक्ति www.solarrooftop.gov.in पर पंजीयन अवश्य कराए। इसके बाद ही उन्हें केंद्रीय व राज्य सरकार का अनुदान प्राप्त हो सकता है। उन्हेांने बताया कि जानकारी के लिए यूूपीनेडा पोर्टल upnedasolarrooftopportal.com का उपयोग कर सकते हैं। इस पर वेंडर की सूची उपलब्ध है। इससे पात्र व्यक्ति द्वारा संयंत्र स्थापनाकर्ता फर्म का चयन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः दुबारा से पहनना शुरू कर दें मास्क, आगरा में हवा जहरीली, तीन दिन तक बढ़ा रहेगा वायु प्रदूषण
संयंत्र की स्थापना के बाद डिस्काम (बिजली विभाग) के द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के बैंक खाते में अनुदान राशिभेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिये एक से तीन किलोवाट तक रूफटाप सोलर पावर प्लांट संयत्र पर 14,588 रुपये प्रति किलोवाट अनुदान मिलेगा। वहीं तीन से 10 किलोवाट की क्षमता के संयंत्र पर 7,294 रुपये प्रति किलोवाट अनुदान मिलेगा। इसके अलवा राज्य सरकार द्वारा 15 हजार रुपये प्रति किलोवाट व अधिकतम 30 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।