UP Politics: सपा मुखिया अखिलेश यादव के इस कदम से भाजपा-बसपा में बेचैनी, इस सीट पर ऐसे नेता पर लगाया दांव कि चौंक गए सभी
वर्ष 2000 में बसपा की टिकट पर लड़ चुके हैं मेयर का चुनाव। जूता फैक्ट्री संचालक हैं कर्दम बाद में हो गए थे सपा में शामिल। सोमवार शाम को पार्टी की ओर से लायर्स कालोनी के रहने वाले सुरेश चंद्र कर्दम को प्रत्याशी घोषित कर सभी को चौंका दिया है। मेयर के चुनाव में सात हजार वोटों से उनकी हार हुई थी।
जागरण संवाददाता, आगरा। लोक सभा चुनाव में सपा ने लंबी प्रतीक्षा के बाद सोमवार को आगरा लोक सभा क्षेत्र से सुरेश चंद्र कर्दम को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।इसे बसपा के कोर वोट में सेंध लगाने का प्रयास माना जा रहा है। सुरेश चंद्र जूता कारोबारी हैं और वे पूर्व में बसपा के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं।
आगरा लोक सभा क्षेत्र से सबसे पहले भाजपा ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को दोबारा प्रत्याशी घोषित किया था।इसके बाद बसपा ने पूजा अमरोही को प्रत्याशी घोषित कर दिया। सपा में प्रत्याशी चयन को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही थी। होली से पहले ही लखनऊ में हुई बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया गया। खेमचंद कोली और राकेश बघेल का नाम शुरूआती चर्चाओं में चला। इसके बाद बसपा से जुड़े कुछ जाटव और वाल्मीकि समाज के नेताओं के नाम चर्चाओं में आए।
Read Also: Odisha News: ओडिशा में भयावह सड़क हादसा, दो की मौत और चार घायल; महाप्रभु के करने जा रहे थे दर्शन
राजनीति दल की खबरें यहां पढ़ सकते हैं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।