Move to Jagran APP

Surya Grahan 2022: पक्षियों के व्यवहार पर सूर्य ग्रहण का पड़ा प्रभाव, फतेहपुर सीकरी में रहा अनूठा नजारा

Surya Grahan 2022 आगरा में सूर्यग्रहण के चलते समय से आधा घंटा पूर्व घौंसलों में लौट आए पक्षी। बीआरडीएस ने वेटलैंड्स जंगल व शहर में किया अध्ययन। फतेहपुरसीकरी में सूर्यग्रहण के दृश्य को कैमरे में किया कैद। राजस्थान से भी दिखा अनूठा नजारा।

By Nirlosh KumarEdited By: Prateek GuptaUpdated: Tue, 25 Oct 2022 07:33 PM (IST)
Hero Image
Surya Grahan 2022: आगरा में सूर्य ग्रहण के दौरान घाेंसलाें की ओर लौटते परिंदे।
आगरा, जागरण संवाददाता। मंगलवार को पड़े आंशिक सूर्य ग्रहण का पक्षियों के व्यवहार पर भी असर पड़ा। पक्षी अपने निर्धारित समय से आधा घंटे पूर्व अपने घौंसलों में लौट आए। उनकी चहचहाहट सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक रही। बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसायटी (बीआरडीएस) द्वारा किए गए अध्ययन से यह बात सामने आई है। सोसायटी ने वेटलैंड्स, जंगल और शहर के आवासीय क्षेत्रों में स्थित पार्कों में अध्ययन किया।

ये भी पढ़ेंः गोवर्धन को समर्पित होगा अन्न का पर्वत, विदेशी भक्त रखेंगे सिर पर प्रसाद की टोकरी

बीआरडीएस ने रखी गतिविधि पर नजर

बीआरडीएस ने आगरा, मथुरा, भरतपुर, धौलपुर, चंबल, पिनाहट व भिंड में पक्षियों की गतिविधियों को मंगलवार दोपहर तीन से शाम 5:30 बजे तक रिकार्ड किया। बीआरडीएस के अध्यक्ष व पक्षी विशेषज्ञ डा. केपी सिंह ने बताया कि आवासीय पक्षियों तोता, मैना, कबूतर की गतिविधियों में परिवर्तन रिकार्ड किया गया। शहरी क्षेत्र में रहने वाले पक्षियों की चहचहाहट में सामान्य दिनों की अपेक्षा कुछ वृद्धि रिकार्ड की गई, लेकिन जगंल में इसका अधिक असर देखने को मिला। जंगल में पक्षी अपने निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व लौटने लगे। पक्षियों के कुछ समूहों की उड़ान भरते समय ऊंचाई कम रिकार्ड की गई। सामान्य दिनों की अपेक्षा पक्षियों के उड़ने की गति भी तेज रही। सूर्यास्त से पूर्व पक्षियों के समूह वापसी के समय संख्या में अधिक रिकार्ड किए गए।

पानी छोड़कर पेड़ पर बैठ गए काेर्मोरेंट

आवासीय व जंगली क्षेत्रों की अपेक्षा वेटलैंड्स में रहने वाले पक्षियों का व्यवहार सूर्य ग्रहण के दौरान असामान्य रहा। आंशिक सूर्य ग्रहण में जंगल में लगभग पांच प्रतिशत पक्षियों का असामान्य व्यवहार रिकार्ड किया गया। वेटलैंड्स में पानी में रहने वाले काेर्मोरेंट खतरा भांपकर अचानक से नजदीक के पेड़ पर बैठ गए। वेडर व शोर बर्ड की गतिविधियों में भी तेजी दिखी।

फतेहपुरसीकरी में सूर्यग्रहण के दौरान लिया गया फाेटो। 

पंचमहल से देखा था नजारा

फतेहपुर सीकरी में मंगलवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि पर ढाई दशक बाद पड़े सूर्य ग्रहण के नजारे देखे गएl वर्ष 1995 में अमावस्या तिथि पर देश में पूर्ण सूर्य ग्रहण लगा थाl तत्कालीन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गुलाम नबी आजाद ने सूर्य ग्रहण का विश्व स्मारक पंचमहल की प्राचीर से देखा थाl फतेहपुर सीकरी के बाद सर्वाधिक स्पष्ट नजारा राजस्थान में नीम का थाना क्षेत्र में देखने को देश-विदेश के वैज्ञानिकों सैलानियों का मेला लगा था। फतेहपुर सीकरी में मंगलवार शाम सूर्य ग्रहण लगते ही हाईस्कूल परीक्षा में टॉप टेन में शामिल छात्र संस्कार सिंघल समेत कई लोगों ने यह अनूठा नजारा देखा।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।