Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ताज कार रैली आज से, सेरेमोनियल राउंड से होगी शुरुआत

शनिवार को मथुरा-वृंदावन और रविवार को फतेहपुर सीकरी रहेगा रूट टाइम-स्पीड-डिस्टेंस फार्मेट की रैली को सौ प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण

By JagranEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2022 08:42 PM (IST)
Hero Image
ताज कार रैली आज से, सेरेमोनियल राउंड से होगी शुरुआत

आगरा, जागरण संवाददाता। टाइम-स्पीड-डिस्टेंस फार्मेट पर होने वाली ताज कार रैली शुक्रवार को ताजनगरी में शुरू होगी। रैली के पहले दिन करीब डेढ़ घंटे का सेरेमोनियल राउंड होगा। शनिवार को रैली में भाग ले रहे प्रतिभागी मथुरा-वृंदावन और तीसरे दिन फतेहपुर सीकरी का रुख करेंगे।

जिला प्रशासन, उप्र पर्यटन विभाग, आगरा मोटर स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा ताज कार रैली का आयोजन छठी बार हो रहा है। तीन दिवसीय ताज कार रैली का फ्लैग आफ शुक्रवार शाम होटल क्लार्क शीराज में होगा। कोरोना काल के दो वर्षाें के बाद हो रही रैली के लिए 100 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। मोटर स्पो‌र्ट्स क्लब के सचिव प्रशांत जैन ने बताया कि पहले दिन करीब डेढ़ घंटे का सेरेमोनियल राउंड होगा। शहर व देहात क्षेत्र में इसके लिए विशेष रूट तैयार किया गया है। रैली में 43 गाड़ियां (टीमें) भाग लेंगी। इलेक्ट्रोनिक ट्रैकिग व टाइमिग का प्रयोग रैली में होगा। ताजमहल के साये में हुई मिनी रैली

दिल्ली से आए सुदेव बरार ने गुरुवार को होटल क्लार्क शीराज में हुई वर्कशाप में टाइम-स्पीड-डिस्टेंस फार्मेट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रैली में निर्धारित समय में एक निर्धारित गति से निर्धारित दूरी को कवर करना होता है। इसे जल्दी या विलंब से करने पर पैनल्टी लगती है। वर्कशाप में करीब 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। राजीव गुप्ता, प्रशांत जैन, अमित मित्तल, रचित अग्रवाल, हेमंत जैन मौजूद रहे। दुबई से आ रहे हैं प्रतिभागी

ताज कार रैली में भाग लेने को रोमांच के शौकीन दुबई, कोलकाता, कोयंबटूर, चेन्नई, पुणे, ओडिशा से आगरा आ रहे हैं। रैली में आगरा की 24 और बाहर की 19 गाड़ियां भाग ले रही हैं। इंडियन आयल की पांच टीमें भाग ले रही हैं। नेवीगेटर मुस्तफा और रैलीकर्ता मूसा शरीफ आएंगे

ताज कार रैली में कोयंबटूर के जाने-माने रैली नेवीगेटर मुस्तफा भाग लेंगे। रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह में प्रसिद्ध रैलीकर्ता मूसा शरीफ आएंगे। एक्स्ट्रीम रैली ड्राइवर गरिमा जैन को भी बुलाया गया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें