Taj Mahal: दीपावली पर ताजमहल में उमड़ रही है पर्यटकाें की भीड़, आने से पहले करा लें ऑनलाइन टिकट बुकिंग
Taj Mahal ताजमहल निहारने से अधिक समय लाइन में लगे रहने में बीत रहा है। मंगलवार को 33222 पर्यटकों ने देखा स्मारक अव्यवस्था रही हावी। पूर्वी गेट से कुत्ता पार्क व पश्चिमी गेट पर नीम तिराहा तक लाइन। शनिवार और रविवार को भी रहेगी अच्छी भीड़।
By Nirlosh KumarEdited By: Prateek GuptaUpdated: Wed, 26 Oct 2022 09:15 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। यह पूरा सप्ताह छुट्टियाें से भरा है। त्योहार के बाद भी शनिवार और रविवार को लोग सैर सपाटे के लिए निकलेंगे। दीपावली के अगले दिन मंगलवार को ही ताजमहल निहारने पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। ताजमहल निहारने से अधिक समय पर्यटकों ने टिकट स्कैनिंग व सुरक्षा जांच को लाइनों में बिताया। पूर्वी गेट पर पर्यटकों की लाइन कुत्ता पार्क तक और पश्चिमी गेट पर नीम तिराहा तक पहुंच गई। इससे बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पर्यटक दोपहर से शाम तक अव्यवस्थाओं से जूझते रहे। बेहतर है कि यदि इस सप्ताह ताजमहल घूमने का मन बना रहे हैं तो ऑनलाइन टिकट बुक कराकर रख लें।
ये भी पढ़ेंः आगरा के युवा ने खींची सूर्यग्रहण की दुर्लभ तस्वीर, दिख रही सूरज की सतह, Instagram पर वायरल
दोपहर में बढ़ रही भीड़
ताजमहल पर बुधवार सुबह से ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि दोपहर तक अच्छी भीड़ हो जाएगी। इससे पहले मंगलवार को दोपहर 12 बजे के करीब पश्चिमी गेट पर भीड़ का दबाव बढ़ा तो पुलिस ने पर्यटकों को पूर्वी गेट जाने को कहा। इसके बाद पूर्वी गेट पर भी लंबी लाइन लग गई। पूर्वी गेट पर पर्यटकों की लाइन पाठक प्रेस बैरियर से शुरू होकर कुत्ता पार्क तक पहुंच गई। इससे ताजगंज में जाम की स्थिति हो गई। पर्यटकों के साथ ही राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। पर्यटकों को एक घंटे से अधिक समय तक लाइन में लगना पड़ा। मंगलवार को 33222 पर्यटकों ने ताजमहल देखा। इनमें 31680 भारतीय और 1542 विदेशी शामिल थे। सोमवार को 20265 पर्यटकों ने ताजमहल देखा था।टिकट विंडो पर भी लगीं लाइन
ताजमहल की पूर्वी व पश्चिमी गेट टिकट विंडो पर टिकट लेने के लिए भी पर्यटकों की लंबी लाइनें लगीं। लपकों ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने पर्यटकों को आनलाइन टिकट बुक कर देने के बदले निर्धारित शुल्क से 20 से 30 रुपये प्रत्येक टिकट पर अतिरिक्त लिए।
स्मारकों पर पर्यटकों की स्थिति
स्मारक, पर्यटकआगरा किला, 7681फतेहपुर सीकरी, 1805अकबर का मकबरा, 1094एत्माद्दौला, 1083मेहताब बाग, 551राम बाग, 101मरियम टाम्ब, 61
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।