Taj Mahal: फरवरी में तीन दिन फ्री में ताजमहल देखने का मौका, शाहजहां-मुमताज की असली कब्रों पर टिकट नहीं, ये हैं तारीखें
Taj Mahal ताजमहल फ्री में देखने का मौका कम ही मिलता है। अगर मिल भी जाए तो मुख्य गुंबद और शहंशाह शाहजहां और मुमताज की असली कब्रें देखने को नहीं मिलती हैं। साल में तीन दिन ही ये मौका होता है जब ये कब्रे खुलती हैं। इस बार छह से आठ फरवरी तक शाहजहां का उर्स मनाया जाएगा और तीन दिन पर्यटकों के लिए ताजमहल फ्री रहेगा।
जागरण संवाददाता, आगरा। शहंशाह शाहजहां के 369वें उर्स में ताजमहल में आठ फरवरी को 1560 मीटर (5148 फीट) लंबी सर्वधर्म सद्भाव की प्रतीक सतरंगी हिंदुस्तानी चादर चढ़ाई जाएगी। चादर की लंबाई उर्स में हर बार बढ़ जाती है। पिछले उर्स में 1480 मीटर लंबी चादर चढ़ाई गई थी।
शाहजहां का उर्स छह फरवरी को दोपहर दो बजे गुस्ल की रस्म के साथ होगा। सात फरवरी को दोपहर दो बजे संदल चढ़ाया जाएगा। आठ फरवरी को चादरपोशी के साथ पंखे चढ़ाए जाएंगे। मकबरे में तीनों दिन कव्वाली होगी और अंतिम दिन फोरकोर्ट में लंगर बांटा जाएगा।
खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी के अध्यक्ष हाजी ताहिरउद्दीन ताहिर ने बताया कि तीन दशक पूर्व सतरंगी हिंदुस्तानी चादर चढ़ाने की शुरुआत हुई थी। उस समय 100 मीटर लंबी चादर चढ़ाई गई थी।
Read Also: Threat To Kill: तू राम मंदिर मनाने की खुशी...रूबी आसिफ खान और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, खून से लिखा मिला पत्र