Agra News: ताजमहल की वेबसाइट पर मिलेगी गाइडों की जानकारी, क्यूआर कोड स्कैन करते ही सामने होगा पूरा विवरण
ताजमहल में फर्जी गाइडों की ठगी पर अब अंकुश लगेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने गाइडों की संपूर्ण जानकारी वेबसाइड पर अपलोड करने की पहल की है। इसी क्रम में आरबीएस कालेज के आडिटोरियम में गाइडों को आज प्रशिक्षण दिया गया। अब गाइड के लाइसेंस पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करते ही उसकी संपूर्ण जानकारी पर्यटक व पुलिस को उपलब्ध होगी।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 22 Sep 2023 03:21 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। ताजमहल पर पर्यटकों से गाइड बनकर लपकों द्वारा की जाने वाली ठगी पर विराम लगेगा। पर्यटन विभाग गाइडों की संपूर्ण जानकारी ताजमहल की वेबसाइट www.tajmahal.gov.in पर अपलोड करने जा रहा है। गाइड के लाइसेंस पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करते ही उसकी संपूर्ण जानकारी पर्यटक व पुलिस को उपलब्ध होगी।
लपकों द्वारा ठगी का मामला आया था सामने
ताजमहल पर लपकों द्वारा पर्यटकों को गाइड बनकर भ्रमण कराने के मामले सामने आते रहते हैं। पिछले वर्ष तो अमेरिकी नौसेना के सचिव कार्लोस डी टेरा को लपके ने भ्रमण कराया था। इस वर्ष भी एक वीआइपी को लपके द्वारा घुमाने का प्रकरण सामने आया था। इसके चलते पर्यटन विभाग गाइडों की विशिष्ट पहचान के लिए उन्हें क्यूआर कोड वाले लाइसेंस जारी करने जा रहा है। केंद्रीय पर्यटन विभाग और उप्र पर्यटन दोनों ही गाइडों को यह लाइसेंस मिलेंगे।
40 गाइडों को दिए गए क्यूआर कोड वाले लाइसेंस और जैकेट
जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा शुक्रवार को गाइडों के लिए रिफ्रेशर कोर्स व प्रशिक्षण सत्र का आयोजन आरबीएस कालेज स्थित राव कृष्णपाल सिंह सभागार में किया गया। पहले विभाग ने प्रशिक्षण सत्र सूरसदन में आयोजित करने का निर्णय लिया था, लेकिन इन दिनों वहां रामकथा हो रही है। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने प्रशिक्षण सत्र में गाइडों के लिए निर्धारित की गई जैकेट लांच किया। ग्रे रंग की जैकेट में बैक साइड पर ताजमहल के साथ आगरा और टूरिस्ट गाइड लिखा है। संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र में फरवरी में आगरा में महिला सशक्तीकरण पर हुई बैठक में भाग लेने आए अतिथियों को घुमाने वाले 40 गाइडों को लाइसेंस व जैकेट प्रदान की गईं। अन्य गाइडों को इसका वितरण धीरे-धीरे कार्यालय में किया जाएगा।और सख्त हो सकती है व्यवस्था
ताजमहल पर टिकट पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए टर्न स्टाइल गेट लगे हुए हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) गाइडों के लाइसेंस को स्कैन करने की व्यवस्था कर फर्जी गाइडों को प्रवेश से रोकने का फुलप्रूफ इंतजाम कर सकता है।यह भी पढ़ें, Agra News: गोल्डन आवर में तड़पती रही फ्रांसीसी महिला पर्यटक, दम तोड़ गई ऐतिहासिक स्मारक में व्यवस्था
यह भी पढ़ें, Agra: फतेहपुर सीकरी स्मारक में पत्थर के खंभे में फंसा दी गई थी लकड़ी की रेलिंग, पर्यटक की मौत से कटघरे में ASI
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।