ताजमहल में युवक की पिटाई, पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी का आरोप
मुख्य मकबरे पर नारेबाजी करने वाले युवक को लोगों ने पीटा। सीआइएसएफ ने हिरासत में लिया कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंपा। युवक के खिलाफ तहरीर नहीं मिलने से शांति भंग की धारा में कार्रवाई। शाहजहां के उर्स में पूर्व में भी ऐसी घटना हो चुकी है।
By Tanu GuptaEdited By: Updated: Tue, 01 Mar 2022 07:05 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। शहंशाह शाहजहां के उर्स में मंगलवार को ताजमहल में पाकिस्तान के समर्थन में युवक ने नारेबाजी कर दी। नारेबाजी करने वाले युवक को पकड़कर लोगों ने पीट िदिया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उसे कार्रवाई के लिए ताजगंज पुलिस को सौंप दिया गया। युवक के खिलाफ सीआइएसएफ द्वारा तहरीर नहीं दिए जाने से पुलिस उसके खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई कर रही है।
शाहजहां उर्स का मंगलवार को अंतिम दिन था। तीसरे पहर करीब चार बजे मुख्य मकबरे पर काफी भीड़ जमा थी। इसी दौरान लोगों ने वहां एक युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। उसने लोगों से बचकर भागने की काेशिश की। सीआइएसएफ जवानों ने लोगों से पूछा तो उन्होंने युवक द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने की बात कही। इसके बाद सीआइएसएफ जवानों ने भी युवक की पिटाई लगा दी। इसके फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहे हैं। चर्चा है कि युवक का एक साथी और था, जो भाग गया है। सीआइएसएफ जवान उसे पकड़कर कंट्रोल रूम ले गए। युवक ने पूछताछ में अपना नाम सोहेल पुत्र इदरीश निवासी लेबर कालोनी फिरोजाबाद बताया। उसका स्थानीय पता गालिबपुरा नाई की मंडी है। सीआइएसएफ ने इसकी सूचना ताजगंज पुलिस को दी। बाद में पुलिस उसे ताजमहल से पकड़कर ले आई।
इंस्पेक्टर ताजगंज भूपेंद्र बालियान ने बताया कि युवक पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने से इन्कार कर रहा है। सीआइएसएफ द्वारा भी मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर नहीं दी गई है। इसलिए मेडिकल कराने के बाद युवक के खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्रवाई की जा रही है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
शाहजहां के उर्स में वर्ष 2019 में भी ऐसी घटना हो चुकी है। तब रायल गेट से चादरपोशी को जा रही चादर के साथ अाए युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी। भीड़ का फायदा उठाकर युवक गायब हो गया था। उसके वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए थे।
गूंजा श्रीराम का नारा ताजमहल में खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी की चादरपोशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक पहले जय श्रीराम का नारा लगाता है। इसके जवाब में दूसरा युवक नारा तकबीर का नारा लगाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।