Move to Jagran APP

Taj Mahotsav 2024: आगरा में लीजिए हॉट एयर बैलून मजा, ताज महोत्सव में मिलेगी रोमांचक उड़ान, नोट कीजिए तारीख

Taj Mahotsav Agra Latest News In Hindi आगरा में वर्ष 2015 और वर्ष 2016 में हाट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन कराया गया था। तब सुबह के समय हाथी घाट व पीएसी मैदान से हाट एयर बैलून की उड़ान हुई थी। शाम के समय टीदर्ड फ्लाइंग (रस्सी से बंधे बैलून को निर्धारित ऊंचाई तक ऊपर ले जाना) कराई गई थी।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 27 Jan 2024 02:38 PM (IST)
Hero Image
Agra News: ताज महोत्सव संग शुरू होगी हाट एयर बैलून की उड़ान
जागरण संवाददाता, आगरा: ताज महोत्सव संग आगरा में हाट एयर बैलून की रोमांचक उड़ान शुरू होगी। हाट एयर बैलून में उड़ान भरते हुए पर्यटक आसमान से ताजमहल, आगरा किला व अन्य स्मारकों का मोहक नजारा देख सकेंगे।

आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने इसकी जिम्मेदारी स्काई वोल्ट्ज कंपनी को सौंपी है। कंपनी उड़ान के लिए प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित करेगी।

गोल्डन ट्रायंगल दिल्ली-आगरा-जयपुर में ताजनगरी पर्यटन का बड़ा केंद्र है। यहां पिछले वर्ष 71.05 लाख भारतीय और विदेशी पर्यटक आए थे। आगरा घूमने आने वाले पर्यटकों को रोमांच का अनुभव कराने की एडीए की योजना है।

एडीए ने आवेदन मांगे थे

एडीए ने पिछले माह हाट एयर बैलून की राइड को कंपनियों से आवेदन मांगे थे। देश की प्रमुख हाट एयर बैलून की उड़ान कराने वाली कंपनियों में शामिल स्काई वोल्ट्ज को एडीए ने चुना है। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने ताज महोत्सव (17 से 27 फरवरी तक) के आयोजन से पूर्व हाट एयर बैलून की उड़ान शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। सूर्योदय के समय ताजमहल की पश्चिमी दिशा से पूर्वी दिशा में ढाई से चार किमी दूरी की एक घंटे की अवधि की हाट एयर बैलून की उड़ान हुआ करेगी। बैलून की उड़ान का किराया कंपनी तय करेगी।

ये भी पढ़ेंः क्रिकेट पिच पर मौत; बॉलिंग के लिए दौड़ते-दौड़ते गिर पड़ा 28 साल का खिलाड़ी, अस्पताल लेकर गए लेकिन नहीं उठ सका युवक

15 से 20 फरवरी के मध्य हाट एयर बैलून की उड़ान

एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि 15 से 20 फरवरी के मध्य हाट एयर बैलून की उड़ान शुरू कर दी जाएगी। शुरुआत में एक बैलून रहेगा। आवश्यकता के अनुसार बैलून की संख्या बढ़ाई जा सकेगी। बैलून की उड़ान को अनुमति संबंधित प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः यूपी में हनुमान जी का ऐसा मंदिर को जहां पत्र भेजकर मांगते हैं मन्नत, बाबा नीब करौरी से जुड़ी है एक कहानी

एयर डाइनिंग में विलंब

एडीए की यमुना किनारा रोड पर स्थित चंद्रशेखर आजाद उद्यान में एयर डाइनिंग कराने की योजना है। हैदराबाद की कंपनी को इसकी जिम्मेदारी मिली है। क्रेन के माध्यम से पर्यटकों को 70 फीट की ऊंचाई पर लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। एयर डाइनिंग की शुरुआत जनवरी के मध्य में होनी थी, लेकिन सामान आने में विलंब हुआ। अब इसके फरवरी के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

टेंडर गुरुवार को खोले गए

ताज महोत्सव में एकाधिकार से संबंधित टेंडर गुरुवार को खोले गए। कारपेट, हर्बल चूरन, भेलपूरी की बिक्री, शिल्पी कैंटीन के संचालन और टूर एंड ट्रैवल्स के टेंडर खुले। अब इनकी स्क्रूटनी की जाएगी। आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री को एक-एक फर्म ने ही टेंडर भरा था। आइसक्रीम व कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री के टेंडर अब दोबारा किए जाएंगे। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।