Taj Mahotsav 2024: ताजमहल के साथ ताजमहोत्सव का लेना है मजा, तो आज से बना लीजिए आगरा घूमने का प्लान, इस दिन तक चलेगा प्रोग्राम
Taj Mahotsav 2024 ताजमहोत्सव में बिखरेंगे संस्कृति के रंग लघु भारत की बिखरेगी छटा। पहले दिन शिल्पग्राम में ब्रज की होली और सिद्धार्थ मोहन की भजन की प्रस्तुति। देश भर से जुटेंगे शिल्पी 18 फरवरी को होगा उद्घाटन। 27 फरवरी तक चलने वाले ताजमहोत्सव में कॉमेडी भजन काइट फेस्टिवल कार रैली सहित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। देश के कोने कोने से यहां शिल्पी पहुंचे हैं।
जागरण संवाददाता, आगरा। ताजमहोत्सव में शनिवार से संस्कृति के रंग बिखरेंगे।शाम को शिल्पग्राम में ब्रज की होली और सिद्धार्थ मोहन की भजन की प्रस्तुति के साथ महोत्सव का आगाज होगा। वहीं, महोत्सव में देश भर से शिल्पी जुटेंगे, लघु भारत की छटा बिखरेगी। 27 फरवरी तक चलने वाले ताजमहोत्सव का औपचारिक उद्घाटन रविवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे।
'विकसित भारत के संकल्प के संग, ताज महोत्सव के रंग' थीम पर आयोजित ताजमहोत्सव में पंजाब, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश से शिल्पी आने लगे हैं। महोत्सव में शिल्पग्राम, सूरसदन, सदर बाजार, सूर सरोवर पक्षी विहार, अटल उद्यान, ताज प्यू प्वाइंट, यमुना आरती स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके साथ ही महोत्सव में बालीवुड नाइट, कामेडी, भजन, गजल, कवि सम्मेलन, मुशायरा, नाट्य महोत्सव, हाट एयर बैलून राइड, काइट फेस्टिवल, बर्ड वाचिंग, ताज कार रैली, बाइक रैली जैसे आकर्षण लोगों को लुभाएंगे।
सूरसदन में मुशायरा में निश्शुल्क प्रवेश
पहले दिन शनिवार को सूरसदन में नृत्य नाटिका मीरा की प्रस्तुति दी जाएगी। रात को अम्न कुल हिंद मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। समन्वयक अमीर अहमद ने बताया कि प्रो. वसीम बरेलवी, ताहिर फराज, दिल ताजमहली, अकील नोमानी, अतहर शकील, डा. पापुलर मेरठी, ऐजाज अंसारी, अज्म शाकिरी, विजय तिवारी, मुमताज नसीम, अल्तमश अब्बास। शामिल होंगे। मुशायरा में प्रवेश निश्शुल्क रहेगा।
ये भी पढ़ेंः UP Police Recruitment Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को लिए जरूरी दिशा-निर्देश, आगरा में फोटो स्टेट की दुकानों पर नजर
18 से शुरू नहीं होगा हाट एयर बैलून
ग्यारह सीढ़ी पार्क पर 18 फरवरी से हाट एयर बैलून की सैर शुरू होनी थी, ताजमहोत्सव के दौरान निश्शुल्क हाट एयर बैलून की सैर कराई जाएगी।मगर, एनओसी न मिलने से हाट एयर बैलून शुरू होने में समय लगेगा, 18 फरवरी से हाट एयर बैलून की सैर नहीं कर सकेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।