Move to Jagran APP

Taj Mahotsav में जावेद अली का चला जादू, तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली पर दर्शक बेकाबू...'इंडिपेंडेंट म्यूजिक का वक्त, मम्मियों का बना फेवरेट जज'

Taj Mahotsav Agra Javed Ali जावेद अली ने कहा कि रियलिटी शो से अच्छे प्लेबैक सिंगर भी निकल रहे हैं। ताजमहोत्सव का मैं फैन हूं यहां तीसरी बार आया हूं पिछले वर्ष श्रीवल्ली सांग आया था उस समय ताजमहोत्सव में आना था लेकिन डेट का कुछ चक्कर था। मुझे स्टेप बाई स्टेज बहुत कुछ मिला इससे बहुत खुशी मिली है। मैदान सहित कई अन्य मूवी के गाने आने वाले हैं।

By Ajay Dubey Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 19 Feb 2024 07:39 AM (IST)
Hero Image
इंडिपेंडेंट म्यूजिक का वक्त, मम्मियों का बना फेवरेट जज जावेद अली
जागरण संवाददाता, आगरा। तू मेरी अधूरी प्यास प्यास... है गुजारिश ...के साथ बालीवुड गायक जावेद अली के स्टेज पर पहुंचते ही युवा कुर्सियों पर खड़े हो गए।आवाज का ऐसा जादू चला कि तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली गाने पर दर्शक बेकाबू हो गए। एक के बाद एक सुपरहिस्ट गीतों की प्रस्तुति पर युवाओं ने जमकर मस्ती की। स्टेज के सामने खड़े होकर डांस किया। ताजमहोत्सव में रविवार की रात जावेद अली के नाम रही।

जावेद की आवाज सुनकर दौड़े लोग

मुक्ताकाशीय मंच से जावेद अली की आवाज सुनकर शिल्पग्राम में खरीदारी कर रहे लोग भी मुख्य मंच में पहुंच गए। खचाखच भरे मंच में एक के बाद एक सुपरहिट गानों पर युवाओं ने जमकर मस्ती की। कहने को जश्न ए बहारा है, आशियाना तेरा, इश्कजादे की प्रस्तुति ने दर्शकों को डांस करने पर मजबूर कर लिया। बड़ी संख्या में युवा स्टेज के पास आ गए। तू ही हकीकत ख्वाब तू, हम सफर तू के बाद माहौल को बदलते हुए स्टेज पर स्टैंड पर माइक लगवाया, सिर पर रूमाल रख कर राकस्टार के सुपरहिट गीत कुन फायाकुन कुन की प्रस्तुति दी।

रब जो पोषीदा है, उसको निहारे तू और जो गर्वीदा है, उसको टाले तू, तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली, नैना मदक बर्फी पर दर्शक बेकाबू हो गए। जो जहां था वहीं डांस करने लगा। वंस मोर वंस मोर गूंजता रहा। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, सीडीओ प्रतिभा सिंह आदि मौजूद रहे।

सेल्फी लेने का युवक युवतियों में क्रेज , जैकेट हाथों में लेकर डांस

स्टेज के पास युवक और युवती पहुंच गए। जैकेट उतार कर हाथों में लेकर डांस किया। स्टेज के पास पहुंच कर जावेद अली के साथ सेल्फी लेने का युवक युवतियों में क्रेज रहा। कई युवतियां कार्यक्रम पूरा होने के बाद सेल्फी लेने के लिए उनके पीछे पीछे आ गईं।

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में समाजवादी पार्टी को एक और तगड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब सलीम शेरवानी ने दिया इस्तीफा

रियलिटी शो जज में लोगों का मिल रहा प्यार

ताज महोत्सव में पहुंचे बालीवुड गायब जावेद अली ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि अब इंडिपेंडेंट म्यूजिक का वक्त है, मेरे हर सप्ताह दो से तीन सांग आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रियलिटी शो को जज करने से लोगों का बहुत प्यार मिला है। जहां भी जाता हूं लोग कहते हैं कि यू आर वन आफ द वेस्ट जज, मम्मियों का फेवरेट जज हूं, यह सुनकर खुशी होती है। उन्होंने रियलिटी शो के बारे में कहा कि लोगों के लिए इन्हें बनाया जाता है, जब लोग थक कर घर पहुंचते हैं तो वे खुश हो सकें।

ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Vrindavan: दर्शन के लिए लगी 2 KM की लाइन, बांकेबिहारी मंदिर में भारी भीड़ से व्यवस्थाएं फेल, बच्चों की चीख निकली

ब्रज की होली में विदेशियों ने बरसाए फूल

मुक्ताकाशीय मंच पर ताजमहोत्सव के शुभारंभ के बाद गजल गायक सुधीर नारायण ने महोत्सव के थीम गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद ब्रज की होली की प्रस्तुति दी गई। मास्को से आए एवेजेनी और एनास्टेसिया ने फूल बरसाए। गीतांजली शर्मा ने राधा कृष्ण की प्रस्तुति दी। कई डांस एकेडमी द्वारा ताजमहोत्सव में प्रस्तुति दी गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।