आगरा में घर से 200 मीटर दूर तालाब में मिला बालक का शव, एक दिन पहले हुआ था लापता
सैंया के गांव गढ़सान की घटना स्वजन ने जताई हत्या की आशंका। रविवार शाम घर के बाहर से खेलते समय हो गया था लापता। सोमवार शाम छह बजे गांव के अजीत सिंह समेत कुछ लोगों को तालाब मेें जूते दिखे। तब लोगों के ढूंढने पर बच्चे का शव मिला।
By Prateek GuptaEdited By: Updated: Tue, 18 Jan 2022 11:36 AM (IST)
आगरा, जागरण टीम। सैंया के गढ़सान गांव में लापता पांच वर्षीय बालक का शव 26 घंटे बाद घर से 200 मीटर दूर स्थित तालाब में उतराता मिला। वह रविवार शाम घर के बाहर से खेलते समय लापता हो गया था। स्वजन ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सैंया के गांव गढ़सान निवासी ट्रक चालक योगेंद्र सिंह का पांच वर्षीय बेटा ललित रविवार को खेलते-खेलते लापता हो गया था। उसकी तलाश रविवार शाम चार बजे से ही की जा रही थी। पुलिस और ग्रामीणों ने रात भर खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। सोमवार शाम छह बजे गांव के अजीत सिंह समेत कुछ लोगों को तालाब मेें जूते दिखे। पास जाकर देखा तो ललित का शव उतरा रहा थ। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इधर, जानकारी पर स्वजन में कोहराम मच गया। ललित की मां पूनम शव देखते ही बेहोश हो गईं। मृतक के रिश्ते के दादा मान सिंह ने कहा कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है लेकिन बालक की हत्या कर शव तालाब में फेंका गया है। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्वजन से पूछताछ के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।
रविवार को पूरे गांव में हुई छानबीन, तब पता नहीं चला
स्वजन का कहना है कि रविवार शाम से ही ललित की तलाश में पूरा गांव छान मारा। गांव के कुएं व तालाब में भी कई बार देखा लेकिन पता नहीं चला। सोमवार शाम को अचानक उसका शव तालाब में उतराते हुए मिला। योगेंद्र सिंह के खेत पर जाने के लिए भी यही रास्ता है। तालाब में बाउंड्रीवाल नहीं है।दो बहनों के बीच अकेला भाई था ललित
ललित की मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। दो बहनों के बीच वह अकेला भाई था। छोटी बहन तीन वर्षीय ललिता और छह माह की एक बहन भी है। पिता योगेंद्र सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। मझला भाई प्रदीप अविवाहित है। सबसे छोटे भाई कृष्णा की पत्नी बुलबुल और योगेंद्र की पत्नी पूनम सगी बहनें हैं। कृष्णा का बेटा भी एक वर्ष का है। प्रदीप और कृष्णा गुजरात में एक होटल पर नौकरी करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।