Pits on Roads: बवाल ए जान बने, शहर के गड्ढे, जरा सी गलती पर जा सकती है जान
शुक्रवार को आवास विकास कालोनी सेक्टर चार से किशोरपुरा रोड पर शुरू हुई खोदाई कैलाशपुरी रोड गढ़ी भदौरिया शाहगंज रोड सहित अन्य पर खोदाई रही जारी। खोदाई के बाद गड्ढों को ठीक तरीके से नहीं गया भरा मुख्य अभियंता नगर निगम ने सभी अधिशासी अभियंताओं को जारी किया नोटिस।
By Prateek GuptaEdited By: Updated: Sat, 26 Jun 2021 11:50 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। निर्माणदायी एजेंसियों ने मेयर नवीन जैन के आदेश को ठेंगा दिखा दिया है। शुक्रवार से शहर के किसी भी क्षेत्र में खोदाई नहीं होनी थी। सिर्फ इमरजेंसी कार्य करने की अनुमति थी लेकिन नगर निगम के जूनियर इंजीनियरों की मिलीभगत से आवास विकास कालोनी सेक्टर चार से किशोरपुरा रोड पर खोदाई चालू हुई जबकि बाईंपुर रोड, कैलाशपुरी रोड, गढ़ी भदौरिया, शाहगंज रोड, पश्चिमपुरी, शास्त्रीपुरम, खंदारी, सुभाष नगर सहित अन्य क्षेत्रों में खोदाई हुई। रोक के बाद भी खोदाई होने पर निगम के मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता ने हरीपर्वत, लोहामंडी, ताजगंज और छत्ता जोन के अधिशासी अभियंताओं को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा है कि बारिश के चलते 15 सितंबर तक शहर के किसी भी क्षेत्र में खोदाई नहीं की जा सकती है। खोदाई करने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई की जाए।
इमरजेंसी कार्य की है छूट : बिजली की लाइन फटने या फिर अन्य इमरजेंसी कार्य की छूट मिलेगी। बशर्ते इसकी अनुमति नगर निगम से लेनी होगी। निगम प्रशासन के अफसर इमरजेंसी कार्य का सत्यापन करेंगे।
अलबतिया रोड पर पलटने से बचा कंटेनर : जल निगम ने बालाजीपुरम स्थित अलबतिया रोड की खोदाई की है। शुक्रवार सुबह कंटेनर पलटने से बच गया। क्षेत्रीय निवासी केके भारद्वाज ने बताया कि खोदाई के बाद ठीक तरीके से रोड की भराई नहीं की गई है।
जूनियर इंजीनियरों की है मिलीभगत: आवास विकास कालोनी सेक्टर चार निवासी बृज मोहन अग्रवाल का कहना है कि खोदाई के बाद गड्ढों को ठीक तरीके से नहीं भरा जा रहा है। जूनियर इंजीनियरों की मिलीभगत से पूरा खेल चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।