Amrit Mahotsav:...तब क्रांतिकारियों ने बोला था चमरौला स्टेशन पर हमला, आज उपेक्षित है उनका स्मारक
आगरा में 28 अगस्त 1942 को बोला था चमरौला रेलवे स्टेशन पर हमला। मुखबिरी होने की वजह से अंग्रेजों को पहले ही लग चुकी थी हमले भी भनक। साहब सिंह खजान सिंह सोरन सिंह उल्फत सिंह हुए थे शहीद। उपेक्षित है चमरौला के शहीदों का स्मारक।
By Prateek GuptaEdited By: Updated: Thu, 12 Aug 2021 01:42 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। जगदंबा प्रसाद मिश्र 'हितैषी' ने वर्ष 1916 में यह कविता लिखते समय शायद यही सोचा होगा, लेकिन अफसोस कि चमरौला के शहीदों का स्मारक उपेक्षा का शिकार है। शहीदों के नाम का शिलापट्ट टूट गया है। शहीद स्थल की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
अगस्त क्रांति में आगरा में देश की आजादी की लड़ाई शहर से देहात तक लड़ी गई थी। 14 अगस्त, 1942 को बरहन स्टेशन फूंक दिया गया था। 28 अगस्त को रक्षाबंधन था। पं. सीताराम गर्ग और श्रीराम आभीर के नेतृत्व में चमरौला रेलवे स्टेशन पर हमला बोला गया। यहां मुखबिरी होने की वजह से पहले से ही पुलिस तैनात थी। किशनलाल स्वर्णकार ने स्टेशन के दफ्तर में कैरोसिन छिड़ककर आग लगाने को दियासलाई जलाई ही थी कि पुलिस के एक जवान ने निशाना साधकर गोली चला दी। किशनलाल की उंगलियां उड़ गईं। पुलिस की फायरिंग में साहब सिंह, खजान सिंह, सोरन सिंह शहीद हो गए। सीताराम गर्ग, किशनलाल, सोहनलाल गुप्ता, प्यारेलाल, डूमर सिंह, बाबूराम घायल हुए। सभी शहीद 19-20 वर्ष के थे। अंग्रेजों ने शहीदों के शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन जान-बूझकर लोगों ने पहचान नहीं की। शहीदों की पत्नियों ने भी सुहाग चिह्न नहीं उतारे, जिससे कोई पहचान नहीं पाए। घायलों ने छुपकर अपना उपचार कराया। बरहन और चमरौला पर सरकार ने 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया था, जिसे आजादी के बाद भारत सरकार ने माफ किया था।
स्टेशन पर थे गोलियों के निशानचमरौला रेलवे स्टेशन के टिकट घर की लोहे की मोटी चादर पर पुलिस की गोली के निशान कई वर्षों तक बने रहे। प्रदेश सरकार ने भी स्मारक पर पत्थर लगवाया था, जिस पर शहीदों के नाम अंकित किए गए थे। अब ये स्मारक रखरखाव के अभाव में बुरे हाल में पहुंच चुका है। यहां लगाया गया शिला लेख भी जमीन पर आ गिरा है, उसे दुबारा से स्थापित कराने की जहमत किसी ने नहीं उठाई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।