Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Agra News: आध्यामिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, अब दमकेंगे बटेश्वर धाम; इन प्राचीन मंदिरों का होगा संरक्षण

बटेश्वर में यमुना के तट पर बने प्राचीन शिव मंदिरों की विरासत का संरक्षण होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में आगरा में पर्यटन विभाग की 85.04 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें 26.47 करोड़ रुपये से कछपुरा व मेहताब बाग क्षेत्र के समेकित पर्यटन विकास व सुंदरीकरण और 2.50 करोड़ रुपये से फतेहपुर सीकरी विधानसभा में बना महाराजा सूरजमल पार्क शामिल है।

By Nirlosh Kumar Edited By: Riya Pandey Updated: Mon, 04 Mar 2024 09:31 PM (IST)
Hero Image
बटेश्वर धाम के इन प्राचीन मंदिरों का होगा संरक्षण

जागरण संवाददाता, आगरा। बटेश्वर में यमुना के तट पर बने प्राचीन शिव मंदिरों की विरासत का संरक्षण होगा। फसाड लाइटिंग किए जाने पर शाम ढलते ही शिव मंदिर रोशनी में दमक उठेंगे। प्राचीन कुंड का जीर्णोद्धार भी होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में आगरा में पर्यटन विभाग की 85.04 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें 26.47 करोड़ रुपये से कछपुरा व मेहताब बाग क्षेत्र के समेकित पर्यटन विकास व सुंदरीकरण और 2.50 करोड़ रुपये से फतेहपुर सीकरी विधानसभा में बना महाराजा सूरजमल पार्क शामिल है।

650 योजनाओं का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण

मुख्यमंत्री द्वारा पर्यटन विभाग की 2800 करोड़ रुपये की 650 योजनाओं के वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम का कमिश्नरी स्थित सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। इनमें आगरा की दो योजनाओं का लोकार्पण और 10 का शिलान्यास भी शामिल था। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, डा. जीएस धर्मेश उपस्थित रहे।

कछपुरा में विश्व बैंक सहायतित प्रो-पुअर टूरिज्म डवलपमेंट प्रोजेक्ट में कछपुरा व मेहताब बाग क्षेत्र के पर्यटन विकास व सुंदरीकरण का काम एडीए ने कराया है।

वर्ष 2017 में काम शुरू कर यहां 8,550 वर्ग मीटर भूमि में पार्किंग बनाई गई। इसमें 12 बस, 112 चार पहिया वाहन, 53 दोपहिया वाहन व 21 साइकिल की पार्किंग हो सकती है। पर्यटकों की सुविधा को यूटिलिटी ब्लाक बनाया गया है, जिसमें प्रशासनिक कक्ष, पूछताछ कक्ष, लाकर रूम, गार्ड रूम, वाटर एटीएम, प्रसाधन की सुविधा है। पार्किंग से मेहताब बाग तक सड़क के बाईं ओर रेड सैंड स्टोन से पथिक मार्ग बनाया गया है।

कछपुरा व प्राचीन कुएं तक जाने को पाथवे बनाया गया है। कुएं का जीर्णोद्धार हुआ है। कछपुरा में तीन सामुदायिक चौक बनाए गए हैं, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम हो सकेंगे। कछपुरा में गलियों का निर्माण, सीवर व पानी की लाइन, नालियों के जीर्णोद्धार, इंटरलाकिंग टाइल्स से सड़क का निर्माण और स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं। कछपुरा को खुले में शौच मुक्त करने को घरों में शौचालय बनाए गए हैं।

इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास

लोकार्पण

  • कछपुरा एवं मेहताब बाग क्षेत्र का समेकित पर्यटन विकास व सुंदरीकरण-26.47 करोड़ रुपये
  • फतेहपुर सीकरी विधानसभा में महाराजा सूरजमल पार्क की स्थापना-2.50 करोड़ रुपये

शिलान्यास

  • बटेश्वर स्थित प्राचीन पवित्र कुंड का पर्यटन विकास-12.46 करोड़ रुपये
  • बटेश्वर के मंदिरों पर फसाड लाइटिंग की स्थापना-9.08 करोड़ रुपये
  • बटेश्वर स्थित प्राचीन मंदिरों का हेरिटेज कंजर्वेशन-17.09 करोड़ रुपये
  • शाहगंज स्थित फूलेश्वर महादेव मंदिर का पर्यटन विकास-1.24 करोड़ रुपये
  • पर्यटन विभाग के कर्यालय का उच्चीकरण-2.49 करोड़ रुपये
  • खेरागढ़ के दिगरौता में रामजीराम बाबा मंदिर का पर्यटन विकास व सुंदरीकरण-1.14 करोड़ रुपये
  • फतेहपुर सीकरी पर फसाड लाइटिंग-2.65 करोड़ रुपये
  • होटल डबल बाइ ट्री हिल्टन से आगरा चौपाटी तक सड़क का सुंदरीकरण व सुदृढ़ीकरण-4.13 करोड़ रुपये
  • इनर रिंग रोड स्थित फेज वन में आगरा के प्रवेश द्वार का निर्माण-3.75 करोड़ रुपये
  • सुभार्ष में लैंडस्केपिंग व डिजाइनिंग-4.32 करोड़ रुपये।

बटेश्वर के इन मंदिरों का होगा संरक्षण

घोंसली मंदिर, पंचमुखेशर मंदिर व आश्रम, भूतेश्वर मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर, रामेश्वरम मंदिर, नर्बंधेश्वर मंदिर, भीमेश्वर मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, बटेश्वरनाथ मंदिर, केदारनाथ मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर, फूटा मंदिर, वैजनाथ मंदिर, मल्लिकार्जुन मंदिर, घृणेश्वर मंदिर, अमरनाथ मंदिर, बड़े बांके बिहारी मंदिर, कमलेश्वर मंदिर, पातालेश्वर मंदिर, गोपालेश्वर मंदिर, त्र्यंबकेश्वर मंदिर, ओमकेश्वर मंदिर।

यह भी पढ़ें-

CM Yogi Agra Visit: छह मार्च को आगरा मेट्रो का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे PM मोदी, समारोह में मौजूद रहेंगे CM योगी

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर