Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Toll Tax Rate Hike: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं, तो जान लें कितनी कटेगी जेब, 31 की रात से बदल जाएंगी टोल की दरें

Toll Tax Rate Hike On Agra Lucknow Expressway टोल की दरों में एक अप्रैल से बढ़ोत्तरी की जा रही है। आगरा के आसपास पड़ने वाले टोल प्लाजा पर दरों में बदलाव के लिए जानकारी दी जा रही है। तीन से छह चक्का के वाहनों में 15 और सात चक्का से अधिक पर 25 रुपये की होगी बढ़ोतरी। ग्वालियर हाईवे और न्यू दक्षिणी बाइपास में 10 से 15 रुपये बढ़ेंगे।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 30 Mar 2024 03:04 PM (IST)
Hero Image
Toll Tax Rate Hike On Agra Lucknow Expressway: 31 की रात से बदल जाएंगी टोल की दरें

जागरण संवाददाता, आगरा। लखनऊ एक्सप्रेस वे के टोल टैक्स में 31 मार्च की रात 12 बजे से तीन से छह चक्का और सात चक्का से अधिक के वाहनों का टोल टैक्स बढ़ जाएगा। इसमें क्रमश: 15 और 25 रुपये की बढ़ोतरी होगी। वहीं ग्वालियर हाईवे स्थित जाजऊ और न्यू दक्षिणी बाइपास के रायभा टोल में 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हो रही है। इसमें ट्रक और बस भी शामिल हैं।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के प्रोजेक्ट मैनेजर केपी सिंह ने बताया कि बाइक, टैक्ट्रर, कार, ट्रक की दर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। तीन से छह चक्का वाहनों से 3170 रुपये टोल लिया जा रहा था। 31 मार्च की रात 12 बजे से 3185 रुपये वसूला जाएगा। इसी तरह से सात चक्का से अधिक के वाहनों से 4070 रुपये के बदले 4095 रुपये लिया जाएगा। वहीं आगरा-जयपुर हाईवे स्थित कौरई टोल प्लाजा की दर में कोई भी बदलाव नहीं होगा।

ग्वालियर हाईवे पर इन वाहनों की दरों में नहीं है कोई बदलाव

जाजऊ के टोल प्लाजा में कार, जीप, मिनी बस के टोल दर में कोई बदलाव नहीं होगा। इस टोल प्लाजा से हर दिन 90 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। दो चक्का वाहनों (ट्रक व बस) से 315 से बढ़कर 325 रुपये, तीन चक्का वाहनों व्यावसायिक से 345 से बढ़कर 355 रुपये, चार से छह चक्का वाहनों से 495 से बढ़कर 510 रुपये, सात चक्का से अधिक के वाहनों से 605 से बढ़कर 620 रुपये टोल वसूला जाएगा।

ये भी पढ़ेंः वो हत्याकांड, जिसमें पहली बार मुख्तार को मिली आजीवन कारावास की सजा; माफिया के खिलाफ दर्ज थे 65 मुकदमे

न्यू दक्षिणी बाइपास

नेशनल हाईवे-19 को ग्वालियर हाईवे से जोड़ने के लिए न्यू दक्षिणी बाइपास का निर्माण किया गया है। रायभा गांव के पास टोल प्लाजा है। बाइपास से हर दिन 25 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं।

जब भाई की हार को पचा नहीं पाया था मुख्तार, किया सबसे बड़ा कांड; 500 राउंड गोलियों से दहल उठा था पूर्वांचल

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कार, जीप सहित अन्य हल्के वाहनों के टोल दर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दो चक्का वाहनों (बस और ट्रक शामिल) से 265 से बढ़कर 275 रुपये, तीन चक्का व्यावसायिक वाहन 290 रुपये से बढ़कर 300 रुपये, चार से छह चक्का वाहन 420 से 430 रुपये, सात चक्का से अधिक के वाहनों से 510 से बढ़कर 525 रुपये हो जाएगा। यानी रायभा टोल प्लाजा में 10 से 15 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा रही है। 

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें