Move to Jagran APP

Top Agra News of the Day 05th October 2019, सुनवाई न होने पर दी जान, ताजनगरी में करिश्‍मा, एटीएम फ्रॉड

मथुरा में थाने में अात्‍मदाह के बाद एक और पीडि़त ने दी जान। अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर पहुंची ताजमहल। मदद के नाम पर कर दिया एटीएम फ्रॉड।

By Prateek GuptaEdited By: Updated: Sat, 05 Oct 2019 07:36 PM (IST)
Hero Image
Top Agra News of the Day 05th October 2019, सुनवाई न होने पर दी जान, ताजनगरी में करिश्‍मा, एटीएम फ्रॉड
आगरा, जेएनएन। ब्रजमंडल में शनिवार, 05 अक्‍टूबर 2019 की शाम तक के प्रमुख समाचारों पर आइए डालते हैं एक नजर-

पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो खाया सल्‍फास

मथुरा का यह लगातार दूसरा मामला है। पिछले माह सुरीर थाने में आत्‍मदाह के बाद अब थाना राया में पुलिस के सुनवाई न करने पर पीडि़त ने सल्‍फास खाकर जान दे दी। थाना राया क्षेत्र के गांव नागल निवासी में अधेड़ उम्र व्‍यक्ति सुंदर सिंह का पड़ोसी उत्‍पीड़न कर रहे थे। पुलिस के पास शिकायत लेकर वह चक्‍कर काटता रहा लेकिन सुनवाई नहीं हुई। शनिवार को वह सल्‍फास खाकर थाने पहुंचा, यहां हालत बिगड़ने पर अस्‍पताल में भर्ती। जहां सुंदर सिंह की मौत हो गई।

ताज पर बच्‍चों के साथ पहुंचीं करिश्‍मा

अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर शनिवार को आगरा में रहीं। फतेहाबाद रोड स्थित होटल डबल ट्री बाई हिल्‍टन में डिजाइनर मेट गाला इवेंट का उदघाटन करने के बाद करिश्‍मा कपूर ने बच्‍चों के साथ मोहब्‍बत की निशानी ताज महल का दीदार किया। करिश्‍मा के साथ बेटी समायरा और बेटा कियान भी थे। अभिनेत्री पहली बार आगरा आने के बाद ताज के भ्रमण के लिए बेहद उत्‍सुक थीं। जब संगमरमरी इमारत को करोड़ों दिलों पर राज करने वालीं करिश्‍मा ने निहारा तो बस वो उसे देखते ही रह गईं। करिश्‍मा ने कहा कि आगरा आकर बहुत अच्‍छा लग रहा है।

मदद के नाम पर एटीएम फ्रॉड

फौजी की पत्‍नी की एटीएम में मदद के नाम पर फ्रॉड कर दिया गया। मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के गांव हरनौल निवासी महिपाल सिंह फौज में बीकानेर में तैनात हैं। महिपाल के एटीएम कार्ड से मथुरा में रह रही पत्नी कृष्णा देवी घर खर्च के लिए पैसे निकाल लाती हैं। कृष्णा देवी गोवर्धन चौराहे के समीप एटीएम से पैसे निकालने गई थी। वहां शातिर ने पिन देखने के बाद धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद 20 हजार की नगदी के अलावा करीब 42 हजार रुपए की ऑनलाइन खरीदारी कर ली।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।