Top Agra News of the Day 19th October 2019, शहीद को अंतिम विदाई, पर्यटक का आइफोन लूटा, मॉडल लोपामुद्रा ताज पर फिदा
शहीद बीएसएफ जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब। विदेशी पर्यटक का लूटा आइफोन। मॉडल लोपामुद्रा ताज पर मंत्रमुग्ध।
By Prateek GuptaEdited By: Updated: Sat, 19 Oct 2019 07:57 PM (IST)
आगरा, जेएनएन। ब्रजमंडल में शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 की शाम तक के प्रमुख समाचारों पर आइए डालते हैं एक नजर-
बीएसएफ जवान को अश्रुपूरित अंतिम विदाई बांग्लादेश से लगी सीमा पर शहीद हुए बीएसएफ में हेड कांस्टेबिल विजयभान को अंतिम विदाई देने के जनसैलाब उमड़ पड़ा। फीरोजाबाद जिले के मक्खनपुर के चमरौली गांव में शहीद की पार्थिव पहुंचते ही कोहराम मच गया। शहीद के पार्थिव देह के देर से पहुंचने पर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित थे। ग्रामीणों का कहना था कि जान बूझकर प्रशासन ने देरी की। मांगेंं पूरी करने के बाद ही अंतिम संस्कार करवाने की मांग ग्रामीण कर रहे थे। डीएम ने बताया सहायता राशि परिजनों को प्रदान की गई है। शनिवार शाम जवान का अंतिम संस्कार किया गया।
स्पेन के पर्यटन का लूटा फोनस्पेन निवासी गिल मेट्स कॉल आगरा घूमने आए थे। शनिवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से उन्हें उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार जाना था। सुबह करीब पौने 11 बजे कैंट स्टेशन से ट्रेन में चढ़ते समय शातिर उनके हाथ से आइफोन छीन कर भाग गए। पर्यटक ने शोर मचाया, लेकिन इसी बीच ट्रेन चल दी। पर्यटक ने टीटी को घटना की जानकारी दी। टीटी ने जीआरपी और आरपीएफ को सूचित किया। मथुरा स्टेशन पर जीआरपी ने पर्यटक से जानकारी ली। आगरा जीआरपी इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज चैक की जा रही हैं।
ताज की खूबसूरती पर मंत्रमुग्ध लोपामुद्राग्लैमर इंडस्ट्री में खास पहचान बना चुकींं भारतीय मॉडल लोपामुद्रा राउत शनिवार को ताजमहल की खूबसूरती पर मंत्रमुग्ध नजर आईं। मोहब्बत की इमारत को देखकर उन्होंने कहा कि इसके जैसा कुछ और नहीं। भ्रमण के दौरान उन्होंने ताज के इतिहास एवं पच्चीकारी की भी जानकारी ली। बता दें कि बिग बॉस सीजन 10 की सेकंड रनर अप रह चुकीं लोपामुद्रा खतरों के खिलाड़ी की भी प्रतिभागी रह चुकी हैं। इतना भर उनका परिचय नहीं है। उनका नाम उस वक्त चर्चा में आया जब उनका ब्ल्यू बिकनी में फोटोशूट वायरल हुआ। पिछले दिनों मायानगरी में चर्चा थी कि सलमान खान उनकी एंट्री बॉलीवुड में कराने जा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।