जल्द बदलेगी टूंडला स्टेशन की सूरत, जानें क्या है रेल प्रशासन की नई पहली
निर्माण कार्याें की तैयारियों में जुटा रेल प्रशासन। दो माह में हर प्लेटफार्म पर लगेंगे कोच लोकेटर।
By Prateek GuptaEdited By: Updated: Sat, 16 Mar 2019 05:03 PM (IST)
आगरा, जेएनएन। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही टूंडला रेलवे स्टेशन को दो नए प्लेटफार्म की सौगात मिलेगी। इसे लेकर रेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही सभी प्लेटफॉर्म पर कोच लोकेट भी लगाए जाएंगे। इसको लेकर दैनिक जागरण पहले भी यह मुद्दा उठाता रहा है।
आगरा कैंट के बाद फीरोजाबाद जिले के टूंडला स्टेशन पर सबसे अधिक संख्या में पर्यटक एवं यात्री आते-जाते हैं। वर्तमान में यहां पांच प्लेटफार्म हैं। स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में इजाफा होता देख रेलवे ने दो और नए प्लेटफार्म बनाने का निर्णय लिया है। मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ कुमार ने बताया कि दो नए प्लेटफार्म बनाने को लेकर प्रस्ताव पास हो चुके हैं। जल्द ही प्लेटफार्म निर्माण को लेकर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नए प्लेटफार्म स्टेशन के दक्षिण साइड में बनेंगे। प्लेटफार्म बनने के बाद यात्रियों को काफी हद तक राहत मिलेगी। इलाहाबाद डिवीजन के अंदर टूंडला स्टेशन प्रमुख माना जाता है। कंट्रोल रूम के चलते भी इस स्टेशन का अपना अलग महत्व है।
दो माह में लगेंगे कोच लोकेटर
टूंडला स्टेशन के किसी भी प्लेटफार्म पर कोच लोकेटर न होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समस्या को लेकर जागरण पहले भी कई बार इस मुद्दे को रेल अधिकारियों के सामने उठाता रहा है। डीआरएम ने बताया कि दो माह के अंदर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर कोच लोकेटर की सौगात यात्रियों को मिलेगी। यात्रियों को कोच खोजने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।