Move to Jagran APP

Agra News: नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते दो ट्रेन रद, पांच के रूट में परिवर्तन, देखिए इनकी सूची

अलग-अलग तारीख की हैं ट्रेन यात्रियों को दिक्कत से बचाने का प्रयास। आगरा से जाने वाले रेल यात्रियों के लिए। आगरा में कैंट रेलवे स्टेशन और राजा की मंडी से यात्री कई गाड़ियों में बैठते हैं। मुंबई के लिए आगरा से बिजनेस के सिलसिले में लोगों का आना-जाना रहता है।

By amit dixitEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Tue, 04 Oct 2022 07:17 PM (IST)Updated: Tue, 04 Oct 2022 07:17 PM (IST)
डबलिंग कार्य के चलते कई गाड़ियाें के रूट प्रभावित हुए हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। इस माह रेल प्रशासन दौंड-मनमाड खंड में काश्ती से बेलवंडी स्टेशनों के मध्य डबलिंग का कार्य कराएगा। सोलापुर मंडल में श्रीगोंडा रोड स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का कार्य होगा। 

यह ट्रेनें रहेंगी रद

  • पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी विशेष : यह ट्रेन छह और 13 अक्टूबर को रद रहेगी।
  • वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे विशेष : यह ट्रेन पांच और 12 अक्टूबर को रद रहेगी।

ये भी पढ़ें...

Agra Fort: शाहजहां के आखिरी लम्हों की ये दास्तां, एक बुर्ज में कैद रहा था ताजमहल बनवाने वाला शहंशाह

इन ट्रेनों के रूट में किया गया परिवर्तन

  • पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस : 11 और 18 अक्टूबर को यह ट्रेन लोनावाला, पनवेल, इगतपुरी व मनमाड से होकर गुजरेगी।
  • कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस : 11 अक्टूबर को यह ट्रेन लोनावाला, पनवेल, इगतपुरी व मनमाड से होकर गुजरेगी।
  • पुणे-बनारस एक्सप्रेस : दस और 17 अक्टूबर को यह ट्रेन लोनावाला, पनवेल, इगतपुरी व मनमाड से होकर गुजरेगी।
  • पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस : आठ और 15 अक्टूबर को यह ट्रेन लोनावाला, पनवेल, इगतपुरी व मनमाड से होकर गुजरेगी।
  • गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस : छह और 13 अक्टूबर को यह ट्रेन लोनावाला, पनवेल, इगतपुरी व मनमाड से होकर गुजरेगी।

ये भी पढ़ें...

Agra Fort देखने जा रहे हैं तो ये हैं अंदर की खूबसूरत जगहें, देखकर हो जाएगा दिल खुश

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते दो ट्रेनें रद रहेंगी जबकि पांच ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.