दो युवकों ने दारोगा को गिरा कर पीटा… फाड़ दी वर्दी, साथी पुलिसकर्मियों ने बचाई जान
आगरा के समोगर घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान दो लोगों ने पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश कुमार पर हमला कर दिया और उन्हें जमीन पर गिराकर पीटा। इस दौरान वर्दी भी फाड़ दी गई। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाया और घायल दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
संवाद सूत्र, फतेहाबाद/आगरा। मूर्ति विसर्जन के दौरान समोगर घाट पर रविवार को दो लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस चौकी प्रभारी पर हमला बोल दिया। जमीन पर गिराकर उनके साथ मारपीट की गई।
दारोगा की वर्दी फाड़ दी और हाथों से गर्दन दबाने का प्रयास किया। इस दौरान वे बेहोश हो गए। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाया। घायल दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया एक आरोपी डौकी और सदर थाने से चोरी के मामले में पहले जेल जा चुका है।
यह है पूरा मामला
समोगर घाट पर बड़ी संख्या में देवी माता की मूर्तियों का विसर्जन होता है। इसके चलते डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने समोगर घाट पर चार जगह बैरियर लगाकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए थे।पहला बैरियर घाट के पास बने अस्थायी कुंड से 20 मीटर दूर, दूसरा 100 मीटर दूर, तीसरा वृद्धाश्रम के पास और चौथा मंडपा मोड़ पर लगाया गया था। अस्थायी कुंड से 20 मीटर दूर बैरियर पर चौकी प्रभारी बसेरी भांड़ मुकेश कुमार के अलावा महिला सब इंस्पेक्टर रूपा, आशीष, चित्रेश शर्मा और महिला कांस्टेबल कल्पना की ड्यूटी थी।
दोपहर 1:30 बजे श्यामो, ताजगंज के राकेश और वीरेंद्र मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे। भीड़ नियंत्रित करने के लिए दारोगा मुकेश कुमार ने उन्हें रोक दिया। गुस्साए राकेश और वीरेंद्र ने बैरियर पर लगी बल्लियां गिरा दीं और दारोगा को जमीन पर गिराकर मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुए हमले में दारोगा बेहोश हो गए। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाया। घायल दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि दारोगा मुकेश कुमार को काफी चोटें आई हैं। आरोपियों राकेश और वीरेंद्र के विरुद्ध हत्या का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और लोक सेवक पर हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों को जेल भेजा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।