Agra News: लावारिस सूटकेसों ने मचाई सनसनी, रोक दी एमजी रोड पर वाहनों की रफ्तार, 45 मिनट तक थमीं रहीं सांसें
Agra News आगरा में कलक्ट्रेट पास रावली पुल पर मिले थे दो लावारिस सूटकेस। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया वाहनों को रोका। बैग कैरियर से खुलकर गिर गए थे जिनकी तलाश उनके मालिक कर रहे थे।
By Ali AbbasEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Fri, 16 Dec 2022 11:02 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में शुक्रवार की सुबह दो लावारिस सूटकेसों की सनसनी ने एमजी रोड पर वाहनों की रफ्तार को रोक दिया। पुलिस ने सूटकेसों में विस्फोटक की आशंका पर बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया। एमजी रोड पर करीब 45 मिनट तक वाहनों का आवागमन रोके रखा गया।
घटना शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे की है। कलक्ट्रेट तिराहे के पास रावली पुल पर राहगीरों ने दो लावारिस सूटकेस पड़े देखे। दोनों सूटकेस कुछ दूरी पर पड़े हुए थे। वह भरे हुए थे। जिससे राहगीरों को उनमें विस्फाेटक पदार्थ होने की आशंका हुई। उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। रकाबगंज और नाई की मंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों सूटकेस कलक्ट्रेट तिराहे से छीपीटोला की ओर जाने मार्ग पर पड़े थे।
पुलिस ने सतर्कता से रोका ट्रैफिक
सूटकेस जिस जगह पर मिले सामने ही रावली मंदिर है। जिसके चलते आसपास के लोग इसमें साजिश का अनुमान लगा रहे थे।पुलिस ने सतर्कता के चलते एमजी रोड पर वाहनाें का आवागमन रोक दिया। बम निरोधक दस्ते को बुला लिया। टीम ने सूटकेस को खोला तो उसमें कुछ कपड़े आदि जरूरी सामान रखा हुआ था। इसी दौरान सूटकेस को तलाशते हुए उनके मालिक भी वहां आ गए। वह राजस्थान के रहने वाले थे।ये भी पढ़ें...Agra News: छात्रा ने किया दोस्ती से इंकार, मनचले ने घर पर बोल दिया हमला, जमकर तोड़फोड़, दहशत में आया परिवार
सूटकेस कैरियर में बांधे थे
सूटकेस के मालिकों ने बताया कि वह घूमने जा रहे थे। दोनों सूटकेस उन्होंने कार के ऊपर कैरियर में बांध रखे थे। जो खुलकर सड़क पर गिर गए। कई किलोमीटर जाने के बाद उन्हें सूटकेस गिरने का पता चला। जिसे वह खोज रहे थे। पुलिस ने दोनों सूटकेस उनके मालिकों को सौंप दिया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान करीब 45 मिनट तक वाहनों का आवागमन रुका रहा। सूटकेस राहगीरों के होने का पता चलने पर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।