रिश्ते के मामा ने छात्रा से किया दुष्कर्म, दोबारा मिलने से मना करने पर फैमिली ग्रुप में डाल दी अश्लील वीडियो
उत्तर प्रदेश के आगरा में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली इंजीनियरिंग की छात्रा से उसके रिश्ते के मामा ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। आरोपी ने दोबारा मिलने का दबाव बनाया जिसका विरोध करने पर उसने फैमिली के व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो डाल दी। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। इंजीनियरिंग छात्रा को उसका रिश्ते का मामा पिता के एक्सीडेंट होने की झूठी सूचना देकर आठ माह पूर्व फतेहपुर सीकरी ले गया। वहां तमंचा दिखाकर दुष्कर्म किया।
आरोप है कि इस दौरान छात्रा की अश्लील वीडियो बना ली। धमकी देकर दोबारा मिलने का दबाव बनाने लगा, जिसका विरोध करने पर फैमिली के वॉट्सऐप ग्रुप पर वीडियो पोस्ट कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
यह है पूरा मामला
युवती सिकंदरा क्षेत्र में रहती है। न्यू आगरा के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रही है। युवती ने बताया कि ताऊ की ससुराल फतेहपुर सीकरी में है। वहीं पर रिश्ते का मामा मोहित रहता है। रिश्ते की वजह से उसका घर आना-जाना था।आठ माह पूर्व 15 दिसंबर 2023 को वो कॉलेज में पढ़ रही थी। इसी दौरान मोहित वहां आया। छुट्टी के समय उसे रास्ते में रोका। फतेहपुर सीकरी में पिता के साथ हादसा होने की जानकारी दी। हालत ज्यादा गंभीर होने की बात कहकर गाड़ी में बिठाकर साथ ले गया।
सीकरी में जोधा बाई के महल के पीछे ले जाकर अश्लील हरकत करने लगा। विरोध पर तमंचा निकालकर तान दिया। डर के कारण वो उसकी बात मान गई। आरोपी उसे पास ही एक होटल ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। कहीं शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
अलग-अलग नंबरों से करता था फोन
आरोपी काफी दिनों से उसे अलग-अलग नंबरों से फोन करता था। मिलने के लिए बुलाता था। मना करने पर वीडियो वायरल कर की धमकी देता था। आरोपी ने सभी रिश्तेदारों को जोड़कर एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया हुआ था।
युवती के उसकी बात न मानने पर उसने ग्रुप में युवती के वीडियो वायरल कर दिए। युवती पूरी रिश्तेदारी में बदनाम हो गई। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर दुष्कर्म और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।यह भी पढ़ें: शोहदे को सबक सिखाने को दी थी एअरपोर्ट उड़ाने की धमकी, जांच में खुला खेल
यह भी पढ़ें: Agra News : सर्राफ की दुकान में तमंचे लेकर घुसे बदमाश, पिता-पुत्र के हौसले के आगे पस्त; फायरिंग करते हुए भाग निकले
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।