UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम की उल्टी गिनती शुरू, इस जिले के 1.24 लाख परीक्षार्थी यहां करें चेक
UP board 10th 12th result 2024 Today यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए आज अच्छी खबर आ रही है। बोर्ड ने इस बार रिकॉर्ड दिनों में रिजल्ट जारी करने का दावा किया है। कॉपियों की चेकिंग के बाद लगभग उतने ही दिनों में रिजल्ट जारी होगा। आगरा से एक लाख चौबीस हजार छात्र−छात्राओं का रिजल्ट आएगा।
जागरण संवाददाता, आगरा। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार दोपहर 2:00 बजे जारी होगा। इसलिए वर्ष जिले से 1.24 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम घोषित होने की सूचना जारी होते ही परीक्षार्थियों के दिन की धड़कन तेज हो गई।
इस वर्ष हाईस्कूल में 35,518 बालक और 29,191 बालिका समेत कुल 64,709 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। वहीं इंटर में बालकों की संख्या 35,240 और बालिकाओं की संख्या 24,157 थी। कुल 59,397 परीक्षार्थी थे। इस तरह आगरा से कुल 1,24,106 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ेंः UP Board Result 2024: ऐसे चेक कर पाएंगे यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, नतीजे आज दोपहर 2 बजे होंगे जारी
परीक्षार्थियों की बढ़ी धड़कन
परीक्षा परिणाम शनिवार को दोपहर दो बजे जारी किया जाएगा। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने जैसे ही यह घोषणा की, आदेश इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने लगा। परीक्षार्थियों के दिल की धड़कन बढ़ गई।
ये भी पढ़ेंः हेमा मालिनी की राजनीतिक विरासत संभालेंगी इशा देओल? बेटियों संग ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर BJP सांसद ने दिया ये जवाब
ये भी पढ़ेंः UP Board 10th 12th Result 2024 LIVE: यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे होगा घोषित, upmsp.edu.in पर एक्टिव होगा लिंक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।