UP Board Exam 2024: 22 फरवरी से है परीक्षा, कम हो सकती है परीक्षा केंद्रों की संख्या; जानें वजह
UP Board Exam 2024 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया। परीक्षा 22 फरवरी से प्रारंभ होगी इसमें आगरा जिले के 1.24 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। उनकी परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड ने पहली सूची में 174 केंद्र बनाए हैं। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के साथ ही इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों की धड़कन बढ़ गई है।
By Sandeep KumarEdited By: Swati SinghUpdated: Fri, 08 Dec 2023 11:38 AM (IST)
जागरण संवाददाता, आगरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया। परीक्षा 22 फरवरी से प्रारंभ होगी, इसमें जिले के 1.24 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। उनकी परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड ने पहली सूची में 174 केंद्र बनाए हैं।
परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के साथ ही इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों की धड़कन बढ़ गई है। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने से स्पष्ट है कि समय कम बचा है और तैयारी पूरी करनी है। इसी बीच जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षा भी होगी। इस कारण कम समय बचने से इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों की धड़कन बढ़ी दिखी क्योंकि परीक्षा 12 कार्य दिवस में ही संपन्न होगी।
1.24 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल
जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष जिले से 35518 बालक और 29191 बालिका समेत कुल 64709 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। वहीं 35240 बालक और 24157 बालिका समेत कुल 59397 विद्यार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे। दोनों कक्षा के लिए कुल 124106 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।आज फाइनल हो सकती है केंद्र सूची
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए बोर्ड ने इस वर्ष 174 केंद्रों की पहली सूची जारी की थी, जिस पर विभाग के 293 आपत्तियां और प्रत्यावेदन प्राप्त हुए। विभाग फिलहाल उनका सत्यापन कर रहा है, जो लगभग पूरा होने को है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि डीएम भानु चंद्र गोस्वामी जिला समिति की बैठक बुलाकर केंद्रों की अंतिम सूची को जारी कर दें। संभावना है कि केंद्र सूची शुक्रवार या शनिवार को जारी हो जाए।
घट सकती है केंद्रों की संख्या
पिछले वर्ष यूपी बोर्ड में 1.26 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे, बोर्ड द्वारा जारी 176 केंद्रों की सूची में से जिला समिति ने 15 वित्तविहीन केंद्रों के नाम काटकर दो सहायता प्राप्त विद्यालयों को केंद्र बनाकर 163 केंद्रों पर परीक्षा कराई थी। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 2430 घटी है।यह भी पढ़ें: UP Board Date Sheet 2024 Out: यूपी बोर्ड की डेटशीट जारी, इस तारीख से शुरू हो रही है 10वीं और 12वीं की परीक्षाबोर्ड स्तर से जारी सूची में 174 केंद्र हैं, जिनमें 16 राजकीय, 82 सहायता प्राप्त और 76 वित्तविहीन विद्यालय केंद्र बने थे। इनमें वह केंद्र भी शामिल हैं, जिन्हें आपत्तियों के बाद हटाया गया था। वहीं कुछ अन्य केंद्रों पर भी उंगलियां उठ रही हैं, ऐसे में संभावना है कि केंद्रों की संख्या 160 से 162 के बीच तक की जा सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।