UP Board Result: सेंट्रल जेल से दसवीं, आजीवन कारावास और 48 वर्ष की उम्र, नहीं मानी हार हुए फर्स्ट क्लास पास
UP Board Result शनिवार को जब यूपी बोर्ड का परिणाम जारी हुआ तो हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने की उनकी खुशी में पूरा केंद्रीय कारागार प्रशासन और साथी कैदी शामिल हुए और उन्हें बधाई दी। जिला और केंद्रीय कारागार में उनके जैसे कुल 15 कैदियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। वहीं कुछ कैदियों ने अनपढ़ होने का कलंक मिटा दिया।
जागरण संवाददाता, आगरा। उम्र 48 वर्ष, आजीवन कारावास में दोषसिद्ध होने बाद से केंद्रीय कारागार में बंद थे। मन में कसक थी कि माथे पर लगा अनपढ़ का कलंक धोना है। इसके लिए उन्होंने जेल में बंद होने के बाद भी हार नहीं मानी, निराशा छोड़कर मेहतन की।
शनिवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट आया, तो हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर सेंट्रल जेल प्रशासन और साथी कैदियों ने उन्हें बधाई दी। जिला और केंद्रीय कारागार में उनके जैसे कुल 15 कैदियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
उन्हीं की तरह दोषसिद्ध होकर आजावीन करावास की सजा काट रहे फिरोजाबाद निवासी 35 वर्षीय बंदी प्रेमवीर, 32 वर्षीय वीरेश्वर यादव, 40 वर्षीय शीलेश, 24 वर्षीय अभिषेक ने इंटर को द्वितीय श्रेणी से और दोषसिद्ध बंदी 10 वर्ष की सजा काट रहे जितेंद्र कुमार ने इंटर को तृतीय श्रेमी में उत्तीर्ण किया।
आजावीन कारावास में दोषसिद्ध बंदी हरीशचंद्र, 29 वर्षीय त्रिवेंद्र, 29 वर्षीय धरेंद्र ने हाईस्कूल को प्रथम श्रेणी और आजीवन कारावास में दोषसिद्ध बंदी 25 वर्षीय अलाउद्दीन ने हाईस्कूल को द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण किया।
ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह का निधन, अब क्या होगा उपचुनाव ?, जिद्दी स्वभाव और दबंग राजनीति के लिए जाने जाते थे
छह अप्रैल को रहा हुए थे शिवम
जिला कारागर से 26 अक्टूबर 2023 को रिहा हो चुके सिकंदरा निवासी शिवम माहौल और छह अप्रैल को रिहा हुए एत्माद्दौला निवासी शिवम राजपूत इंटर में 50 प्रतिशत अंक लाकर उत्तीर्ण हुए।
ये भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी के 15 जिलों में हीट वेव के साथ लू का अलर्ट जारी, 45 डिग्री पहुंचेगा तापमान, भीषण गर्मी के लिए रहिए तैयारवहीं जिला जेल में पाक्सो एक्ट में निरूद्ध ताजगंज निवासी सौरभ ने हाईस्कूल में 70 प्रतिशत, किरावली निवासी सोनवीर ने 68 प्रतिशत, जगनेर निवाीस रामराज ने 61 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 22 मार्च को रिहा हुए एत्माद्दौला निवासी गुड्डू भी 66 प्रतिशत लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।