UP Police Daroga Video: युवती के घर में घुसा यूपी पुलिस का दारोगा, गांव वालों ने रंगे हाथ पकड़ा और कर दिया नंगा
बरहन थाने में तैनात दारोगा अपने ही हल्के (बीट) के गांव में देर रात एक घर में घुस गया। आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने दारोगा को नंगा कर पीटा और खंभे से बांध लिया। पुलिस आयुक्त डाॅ. प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि दारोगा को निलंबित किया जा रहा है। उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 18 Sep 2023 05:30 AM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता: बरहन थाने में तैनात दारोगा अपने ही हल्के (बीट) के गांव में देर रात एक घर में घुस गया। आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने दारोगा को नंगा कर पीटा और खंभे से बांध लिया। थाने की पुलिस के पहुंचने के बाद भी ग्रामीणों ने दारोगा को नहीं छोड़ा। दो घंटे बाद कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने दारोगा को नग्न अवस्था में ही पुलिस के सुपुर्द किया। दारोगा की पिटाई के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।
बरहन थाने में तैनात दारोगा संदीप कुमार रविवार रात करीब 11 बजे अपने हल्के के गांव में पहुंचा। ग्रामीणों के अनुसार, दारोगा नशे में एक घर में घुस गया, जिसके एक कमरे में युवती अकेली सो रही थी। दूसरे कमरे में माता-पिता सो रहे थे। दाराेगा संदीप कुमार युवती के कमरे में घुस गया।
दारोगा को नंगा करके खंभे से बांधा
शोर मचाने पर गांव के कुछ लोगों को इसकी जानकारी हो गई। इसके बाद उन्होंने दारोगा को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी। थोड़ी देर में ही सैकड़ों ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने दारोगा को नंगा करके खंभे से बांध लिया। इसके बाद भी उसकी लात-घूंसों से पिटाई की।आगरा: बरहन के तिहइया गांव के एक घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ गया दारोगा। ग्रामीणों ने दारोगा को नंगा करके खंभे से बांधा। पिटाई भी की।
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) September 17, 2023
नोट:- वीडियो के ऑडियो में अभद्र भाषा हो सकती है। pic.twitter.com/l5NGH5KAUv
एसीपी के आश्वासन के बाद छोड़ा
बांधने के बाद ग्रामीणों ने एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह व अन्य अधिकारियों को जानकारी दी। दारोगा को छुड़ाने के लिए थाने से पुलिस पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने उसे छोड़ने से इनकार कर दिया। वे एसीपी के मौके पर पहुंचने के बाद ही छोड़ने की बात कह रहे थे। रात एक बजे एसीपी के कार्रवाई के आश्वासन के बाद दारोगा को ग्रामीणों ने छोड़ा।
पुलिस आयुक्त डाॅ. प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि दारोगा को निलंबित किया जा रहा है। उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। विभागीय जांच भी शुरू करा दी है।
दो माह से घर में आ रहा था दारोगा
ग्रामीणों का कहना है कि दारोगा संदीप कुमार उनके गांव के इस घर में दो माह से आ रहा था। उन्हें शक था, लेकिन उसे रंगे हाथ पकड़ना चाहते थे। रविवार को वह किसी के साथ बाइक से आया था। बाइक सवार उसे छोड़कर चला गया। इसके बाद दारोगा अकेला घर में घुस गया। ग्रामीणों को इसकी जानकारी हो गई थी। थोड़ी देर बाद ही उन्होंने घर में घुसकर दारोगा को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।मामले में पीड़ित युवती का भी वीडियो सामने आया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।