UP Police Recruitment Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को लिए जरूरी दिशा-निर्देश, आगरा में फोटो स्टेट की दुकानों पर नजर
UP Police Recruitment Exam Today In Agra पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस सर्विलांस और साइबर सेल तीनों सक्रिय रहेंगी। परीक्षा केेंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुंकानों पर एसओजी की नजर रहेगी। इसके साथ ही होटल गेस्ट हाउस और धर्मशाला की चेकिंग कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास खड़े होने वाले चार पहिया वाहनों पर भी पुलिस की नजर रहेगी।
जागरण संवाददाता, आगरा। पुलिस भर्ती परीक्षा शनिवार को 90 केंद्रों पर है। इसमें 90 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। केंद्रों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर में अभ्यर्थियों समेत करीब डेढ़ लाख भीड़ होने का अनुमान है। परीक्षा छूटने के समय जाम लग सकता है, दोपहर 12 और शाम पांच बजे संभलकर निकलें। जाम से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
शहर में 90 हजार अभ्यर्थी
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया 90 हजार परीक्षार्थी के लिए केंद्र बनाए गए हैं। तीन केंद्रों पर एक मजिस्ट्रेट की तैनाती है। प्रत्येक केंद्र पर अभ्यर्थियों काे सीसीटीवी की निगरानी में तलाशी के बाद प्रवेश दिया जाएगा। सीसीटीवी की मानीटरिंग के लिए दारोगा को प्रभारी बनाया गया है। साथ ही 36 उड़नदस्ते बनाए हैं।
प्रत्येक केंद्र पर पुलिस रहेगी तैनात
प्रत्येक केंद्र में तीन सशस्त्र आरक्षी समेत छह पुलिसकर्मी रहेंगे। परीक्षा में 20 एसीपी को भी तैनात किया है। एसीपी को जाेन प्रभारी बनाया है। प्रत्येक जोन में चार से पांच परीक्षा केंद्र आएंगे। परीक्षा आरंभ होने से पहले अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू हो जाएगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआइयू) समेत एसओजी को सक्रिय किया गया है।जाम से निपटने को सुबह से तैनात रहेगी पुलिस
एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद ने बताया, जाम नहीं लगे इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सिकंदरा तिराहा, आइएसबीटी, भगवान टाकीज, श्री टाकीज, वाटर वर्क्स चौराहा, रामबाग, टेढ़ी बगिया, खेरिया मोड़, फतेहाबाद मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा छूटने के बाद अभ्यर्थी सड़क किनारे वाहनों की प्रतीक्षा में खड़े होते जाते हैं। जिसके कारण जाम लगता है। यातायात पुलिस प्रयास करेगी कि सड़कों पर वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।
Read Also: Taj Mahal: महिला पर्यटकों ने ताज महल के सामने फहराया मलेशियाई झंडा, लिखित मांफी के बाद छोड़ा; वीडियो हुआ वायरल
अभ्यर्थियों को दिशा-निर्देश
- अभ्यर्थी यूपीपीआरपीबी वेबसाइट से डाउनलोड किए प्रवेश पत्र पर हाल की खिंची पासपोर्ट की फोटो लगाएं।
- अभ्यर्थी अपनी पहचान के लिए एक आइडी प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट एवं वोटर आइडी की मूल प्रति साथ लाएं।
- अभ्यर्थी का केंद्र में प्रवेश परीक्षा आरंंभ होने से दो घंटे पहले शुरू होगा।
- अभ्यर्थी के प्रपत्रों का सत्यापन सीसीटीवी की निगरानी में किया जाएगा।
- परीक्षा केंद्र में काला चश्मा, हेल्थ बैंड, कागज के टुकड़े, पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, कापी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबलेट, इलेक्ट्रोनिक पैन, स्केनर प्रतिबंधित है।
- मोबाइल फोन, किसी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, अंगूठी, बालियॉ, नाक की पिन, चैन व हार प्रतिबंधित हैं।