UP Board 10th 12th Result 2023: Agra में नितिन और पूनम ने सर्वाधिक 96.67 अंक प्राप्त किए, देखें टापर्स की जानकारी
UPMSP UP Board Result 2023 Class 10, 12: माध्यमिक शिक्षा परिषद के इंटरमीडिएट व हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हो गया। इस बार भी बालिकाएं आगे रहीं हैं। अभिभावकों ने परीक्षा में उत्तीर्ण अपने बच्चों को शुभाकमानाएं दीं।
आगरा, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। हाईस्कूल में 89.78 तो 75.52 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। आगरा के नितिन और पूनम ने संयुक्त रूप से प्रदेश में नौवां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। कनिष्का धाकड़ ने प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं 12वीं में आगरा की किट्टू और पूजा वर्मा ने संयुक्त रूप से प्रदेश में 10वां स्थान और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।
बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष जिले के 1.26 लाख से अधिक विधार्थी शामिल हुए थे। इनमें जिले के 41 राजकीय, 109 सहायता प्राप्त, 755 वित्तविहीन समेत 905 विद्यालयों के 67185 परीक्षार्थी हाईस्कूल के और 59351 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के थे। कुल 126536 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी हुआ, जिसके बाद विधार्थी खुशियों में डूब गए।
मथुरा में कृष्णा ने पाया चौथा स्थान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में बीकेजीएस इंटर कालेज परखम के कृष्णा झा ने प्रदेश में तीसरा व जिला टाप किया है। जवाहर इंटर कालेज के साकिब खान द्वितीय व राधा माधव इंटर कालेज की देवकी, हरीशंकर द्विवेदी इंटर कालेज बलदेव की महक संयुक्त रूप से जिले में तीसरे स्थान पर रही हैं। वहींइंटरमीडिएट में अनुष्का चौधरी समालिया इंटर कालेज सल्ल ने प्रथम, पंडित केआरआपी इंटर कालेज की ने शालु द्वितीय, जनता इंटर कालेज फालेन की निक्की ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
Live UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज होगा आउट, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट्स
यूपी बोर्ड रिजल्ट के लिए प्रेस कांफ्रेंस, इस बार रिकार्ड समय में अाया परीक्षा परिणाम। स्टेट टापर्स की सूची आई सामने। pic.twitter.com/vvFNbrqHKQ — Abhishek Saxena (@abhis303) April 25, 2023
अनन्या शर्मा को मिला जिले में 8वां स्थान
कक्षा 10 में अनन्या शर्मा पुत्री रामअवतार शर्मा ने पं. श्री जगन्नाथ प्रसाद इण्टर कॉलेज डवरई शमशाबाद आगरा से पढ़ाई की है। जिले में 8वां स्थान प्राप्त किया है।
कासगंजः इंटर में प्रशांत, हाईस्कूल में आदर्श रहे जिले में अव्वल
कासगंजः मंगलवार को इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल का परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हुआ। कासगंज के श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र प्रशांत कुमार ने इंटरमीडिएट में 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वे जिले में अव्वल रहे। गंजडुंडवारा के नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा अंशु शाक्य ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल में पटियाली के सेंट केएम इंटर कालेज के छात्र आदर्श प्रताप ने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टाप किया है। जबकि दूसरे स्थान पर गंजडुंडवारा के नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा अनुष्का गुप्ता ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
प्रशांत ने जिले में पाया चौथा स्थान
संत श्री आसाराम बापू इंटर कॉलेज के छात्र प्रशांत कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी धिमश्री ने क्लास दसवीं में जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है। छात्र ने बताया कि वह आगे चलकर शिक्षक बनना चाहता है। हर रोज 7 से 8 घंटे की पढ़ाई करता था। सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखकर सिलेबस के अनुसार पढ़ाई की। उन्होंने छात्रों से अपील की कि अपना लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें और सफलता को प्राप्त करें।
आईपीएस बनना चाहते है नितिन
नितिन शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी रामपुर निबोहरा ने 96, 7 फीसदी अंक हाईस्कूल में प्राप्त किए हैं। पिता किसान और माता गृहिणी हैं। 20किलोमीटर प्रतिदिन साईकिल से गांव से कालेज आना जाना है। रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे।आईपीएस बनना चाहते हैं।सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं।किक्रेट खेलना पसंद करते हैं।
फिरोजाबाद के नवतीत यादव ने पाया प्रथम स्थान
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल किया घोषित होते ही फिरोजाबाद में खुशी की लहर दौड़ी। हाईस्कूल में एसआरके इंटर कालेज के छात्र नवीन कुमार ने जिला टाप किया। वहीं इंटरमीडिएट में नवनीत यादव, क्षेत्रीय इंटर कॉलेज सिरसागंज रहे प्रथम स्थान पर।
संयुक्त रूप से प्रदेश में 9वां स्थान
आगरा के नितिन और पूनम ने संयुक्त रूप से प्रदेश में नौवां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।
हाईस्कूल में 89.78 तो 75.52 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए
हाईस्कूल में 89.78 तो 75.52 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। आगरा के नितिन और पूनम ने संयुक्त रूप से प्रदेश में नौवां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।
अलीगढ़ की ऋतु शर्मा ने बनाई प्रदेश की टाप-10 में जगह
यूपी बोर्ड ने मंगलवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया। हालांकि अभी रिजल्ट अपलोड होने में दिक्कत आ रही है। इंटर में ऋतु शर्मा प्रदेश की टाप-10 में शामिल हुई हैं। श्री विष्णु दत्त शर्मा इंटर कालेज की ऋतु ने 96.20 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में सातवां और जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं हाईस्कूल में चौधरी शिवदान सिंह इंटर कालेज इगलास की प्रगति ने 95.83 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला में टाप किया है।
रिजल्ट देखने के लिए स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राएं
दोपहर डेढ़ बजे से पहले ही छात्र−छात्राएं स्कूल पहुंच गए। दरअसल ज्यादातर जगहों पर शुरुआत में रिजल्ट की वेबसाइट खुलने में देरी लग रही थी क्योंकि साइट पर एकदम से लोड बढ़ गया था। स्कूलों में बच्चों का रिजल्ट बताया गया, इसके बाद बधाइयों का दौर चल निकला। साइबर कैफे पर भी भीड़ रही। मोबाइल फोन पर रिजल्ट खुलने में थाेड़ा समय लगा।
लड़कियों ने मारी थी पिछली बार बाजी, इस बार दोहराएगा इतिहास या लड़के लेंगे बढ़त
आगरा जिले में पिछले वर्ष लड़कियों ने बाजी मारी थी। रिजल्ट आने में बस कुछ मिनट बाकी हैं। देखना होगा कि क्या लड़कियां फिर से अव्वल रहती हैं या लड़के बढ़त बना पाएंगे।
समय से परीक्षा, समय से रिजल्ट
यूपी बोर्ड ने इस बार रिकार्ड समय में परीक्षाएं कराईं। एक अप्रैल तक मूल्यांकन होना था, जिसे पहले ही पूरा कर लिया गया। अब परीक्षा परिणाम भी शीघ्र जारी कर दिया है। पिछले वर्ष यह 16 जून को घोषित हुआ था। परिणाम समय से घोषित होने के कारण विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रवेश लेने में अधिक परेशानी नहीं होगी।
पहली बार बोर्ड अप्रैल माह में घोषित कर रहा परिणाम
विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों में इसको लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने का दावा कर रहे हैं। बोर्ड के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब न सिर्फ अप्रैल बल्कि इतना जल्द परिणाम घोषित हो रहा है।
आगरा के 1.26 लाख परीक्षार्थियों को परिणाम की प्रतीक्षा
जिले के 41 राजकीय, 109 सहायता प्राप्त, 755 वित्तविहीन समेत 905 विद्यालयों के 67185 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और 59351 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी। मंगलवार को जिले के कुल 126536 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी होगा, जिसकी उन्हें प्रतीक्षा है।
अभिभावक कम अंक आने पर बच्चों पर न तंज कसे
डीआइओएस मनोज कुमार का कहना है कि वह अनेक ऐसे व्यक्तियों को जानते हैं जो हाईस्कूल और इंटर में औसत अंक से पास होने के बाद आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर करियर को बुलंदी पर ले जाने में सफल रहे हैं। लिहाजा अभिभावक कम अंक आने पर बच्चों पर न तंज कसे और न ऐसी कोई बात कहें, जो उनके दिल को चुभे। जीवन है तो परीक्षा है। अभिभावक कम अंक आने या फेल होने पर बच्चों का मनोबल बढ़ाने का काम करें।
बच्चों का बढ़ाएं हौसला
राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुरेश चंद राजपूत ने अभिभावकों से कहा कि परीक्षाफल आने के बाद असफल पाल्यों को प्रोत्साहित करें, प्रताड़ना नहीं दें। बच्चों पर परिणाम को लेकर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाएं। पाल्यों के साथ बेहतर व्यवहार बनाए रखें।
इन लिंक पर देख सकते हैं परीक्षा परिणाम
परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआइसी की वेबसाइट upresult.nic.in पर देखा जा सकता है।
परीक्षा परिणाम से पहले बढ़ गई उत्सुकता
यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने से पहले विद्यार्थियों में उत्सुकता बढ़ने लगी है। मंगलवार को आने वाले मेहनत के नतीजे को जानने के लिए विद्यार्थियों में बेचैनी का भाव बढ़ने लगा है। ऐसे में अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बढ़ने लगी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम आज दोपहर 1:30 बजे आएगा।
नकल पर लगा था पूरी तरह अंकुश, 24 हजार ने छोड़ी परीक्षा
इस बार बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल पर पूरी तरह से अंकुश तथा सघन निगरानी के कारण 24 हजार परीक्षार्थियों ने शुरुआत में ही परीक्षा छोड़ दी थी। कुछ परीक्षार्थियों को पास फेल होने की चिंता थी तो मेधावी विद्यार्थी अपने अंक प्रतिशत को लेकर फिक्र में।
दसवीं में विनेश ने किया था टाप, मिले थे 92.67 फीसद अंक
पिछली बार बोर्ड परीक्षा में जिले से 117623 विद्यार्थी शामिल हुए थे। आगरा में छात्राें का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 89 रहा था, जबकि 95.70 छात्राएं पास हुईं थीं। आगरा में दसवीं में छात्र विकेश, ठाकुर काली चरण सिंह इंटर कालेज, नगला पाटम ने टॉप किया था।इन्होंने 92.67 फीसद अंक हासिल किए थे।
दो पालियों में परीक्षाएं कराई गईं
हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 फरवरी से लेकर तीन मार्च तक चलीं। इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से चार मार्च तक चलीं। दो पालियों में परीक्षाएं कराई गईं। चार केंद्रों पर समय से मूल्यांकन का कार्य निबटा लिया गया। इसके बाद से विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को परीक्षा परिणाम का इंतजार था। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 25 अप्रैल को डेढ़ बजे परीक्षा परिणाम घोषित करने का एलान किया। इससे परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की बेचैनी बढ़ गई है। सभी को अच्छे अंक मिलने की उम्मीद है।
कोरोना महामारी से उबरने के बाद बढ़े छात्र
कोरोना महामारी से उबरने के बाद वर्ष 2022-23 में यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा था। इस बार अलीगढ़ जनपद में परीक्षार्थियों की संख्या में 10 प्रतिशत की और वृद्धि हुई।
अलीगढ़ में हाईस्कूल में 53 हजार 538, इंटरमीडिएट में 47 हजार परीक्षार्थी बैठे, 7508 ने छोड़ी परीक्षा
अलीगढ़ में हाईस्कूल में 53 हजार 538 व इंटरमीडिएट में कुल 47 हजार 38 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इस तरह दोनों परीक्षाओं में एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं, हाईस्कूल में 8654 व इंटरमीडिएट में 7508 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
ओएमआर शीट पर हुई इतने अंकों की परीक्षा
बोर्ड ने इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में 30 अंक परीक्षा ओएमआर शीट पर संपन्न कराई, जिसका मूल्यांकन और जल्द हुआ। इससे बोर्ड अप्रैल के महीने में ही परिणाम जारी करने की स्थिति में आ गया है। जो अपने आप में कीर्तिमान से कम नहीं।
विद्यार्थियों की बढ़ी धड़कन
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित होने की सूचना से इसकी प्रतीक्षा कर रहे विद्यार्थियों की धडकन बढ़ गई है। हालांकि परीक्षा अच्छी रही, लेकिन अंक इच्छानुसार आएंगे या नहीं, यह चिंता विद्यार्थियों को सता रही है। इसके लिए उन्होंने भगवान से प्रार्थना करना प्रारंभ कर दिया है। कुछ ने अंक अच्छे आने पर भगवान को प्रसाद चढ़ाने का संकल्प भी लिया है।
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई थी परीक्षा
बोर्ड परीक्षा को इस बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराया गया तो नकल रोकने के लिए प्रत्येक केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक आदि की भी तैनाती की गई थी।
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई थी परीक्षा
बोर्ड परीक्षा को इस बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराया गया तो नकल रोकने के लिए प्रत्येक केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक आदि की भी तैनाती की गई थी।