Valentine Day Week में आज है रोज डे; लव थर्मामीटर से प्रेमी नापेंगे प्यार का बुखार, कितना गहरा है मोहब्बत का रंग, ऐसे चलेगा पता
Valentine Day आज से शुरू होने वाले वैलेंटाइन वीक के लिए बाजार तैयार है। आगरा में इस बार आकर्षण का केंद्र बना है लव थर्मामीटर। जिससे प्यार का बुखार नापा जाएगा। न्यू आगरा स्थित फूल कारोबारी दीपक ने बताया कि सप्ताह भर गुलाब के फूलों की मांग बहुत रहती है। पहले और आखिरी दिन गुलाब की बिक्री का कोई अनुमान नहीं रहता है।
जागरण संवाददाता, आगरा। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत बुधवार से हो गइ। गिफ्ट आइटम की दुकानों पर आकर्षक उपहार आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मांग लव थर्मामीटर की है। इस बेहद आकर्षक उपहार के जरिए प्रेमी अपने प्रेम की गहराई को नापेंगे।
सात से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। पहले दिन रोज डे, फिर प्रपोज डे, चाकलेट डे, टेडी डे, प्रामिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस बार बाजार में लव थर्मामीटर युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र हैं। कांच के बने आकर्षक थर्मामीटर में लाल रंग का तरल पदार्थ भरा है।
ये भी पढ़ेंः Taj Mahal Free: मुगल शहंशाह शाहजहां का 369वां उर्स; फ्री है ताजमहल, नहीं लगेगी टिकट लेकिन..., किस टाइम करें एंट्री पढ़िए यहां
प्रेमी जोड़े द्वारा संयुक्त रूप से निचला हिस्सा पकड़ने पर यह तरल पदार्थ ऊपर की तरफ चढ़ता है। बीच में बने दिल के आकार की कृति के पूरा डूबने पर यह सर्वोच्च माना जाता है। मऊ रोड स्थित जेस्मिन गिफ्ट शाप के संचालक वेद प्रकाश कालरा ने बताया कि लव थर्मामीटर दो आकारों में उपलब्ध है। इसका बाजार मूल्य 200 से 250 रुपये है। युवाओं में इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Taj Mahotsav 2024: मशक्कली...फेम तुलसी कुमार के सुरों का जादू दर्शकों पर चलेगा, बालीवुड कलाकारों से सजेगी नाइट, ताज महोत्सव में होगा धमाल
न्यू आगरा के दुकानदार रंजीत चौहान ने बताया कि बाजार में इस बार कई तरह के टेडी बियर, डिजाइनर चाकलेट, आर्टिफिशियल म्यूजिकल गुलाब समेत कई उपहार आए हैं। सप्ताह भर उपहारों की अच्छी बिक्री होती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।