Vande Bharat Train: 7.40 घंटे में आगरा से वाराणसी का सफर; पहले दिन फ्री यात्रा करेंगे यात्री, आगरा को चौथी वंदे भारत
Vande Bharat Train एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात आगरा मंडल को मिलने जा रही है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से सप्ताह के छह दिन वंदे भारत ट्रेन चलेगी। सोमवार शाम को पीएम मोदी इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। ट्रेन में पहले दिन 250 बच्चों के साथ यात्री फ्री यात्रा करेंगे। ये ट्रेन टूंडला में पांच मिनट के लिए रुकेगी। जल्द इसका शेड्यूल जारी होगा।
जागरण संवाददाता, आगरा। Vande Bharat Train: रेल मंडल आगरा को सोमवार शाम चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से बटन दबाएंगे। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से यह ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना होगी।
कैंट स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल शामिल होंगे। ट्रेन रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। आधे घंटे के बाद वाराणसी से आगरा के लिए रवाना होगी।
ये भी पढ़ेंः कैराना सांसद इकरा हसन के सवाल पर विवाद; एक्स पर शुरू हो गई राजनीति, MP ने मांगी है एक ट्रेन
ये भी पढ़ेंः UP News: बीच सड़क पर 'कफन' ओढ़कर बनाई खुद के 'मरने' की रील, वीडियो वायरल हुआ तो हवालात पहुंचा
अब तक मिलीं वंदे भारत ट्रेन
आगरा रेल मंडल को अप्रैल 2023 में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिली थी। दूसरी वंदे भारत फरवरी 2024, तीसरी सितंबर 2024 और चौथी अब चलने जा रही है। आगरा रेल मंडल किया पहली ट्रेन होगी जिसकी मरम्मत का कार्य स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। अप और डाउन ट्रेन में उत्तर मध्य रेलवे का ही स्टाफ होगा।जल्द जारी होगा किराया
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि उद्घाटन ट्रेन सोमवार को चलेगी। नियमित ट्रेन का संचालन और नंबर फिलहाल जारी नहीं किया गया है। ना ही किराया सूची घोषित की गई है। सोमवार को ट्रेन शाम 4:15 बजे आगरा कैंट के प्लेटफार्म नंबर 1 से वाराणसी के लिए रवाना होगी। प्रधानमंत्री द्वारा जैसे ही बटन दबाया जाएगा उसके कुछ देर के बाद ही केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल हर झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।