Agra Fort Railway Station पर विजिलेंस टीम का छापा, ढाबा संचालक ने बनवाई तत्काल टिकट
रेलवे में तत्काल टिकट के मामले में सख्त नियम हैं। दलालों को तत्काल कोटे से दूर रखा गया है। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर और ढाबा संचालक से कर रही पूछताछ। ढाबा संचालक ने बनवाई तत्काल टिकट रेलवे विजिलेंस ने पकड़ा मामला
By Abhishek SaxenaEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 02:28 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को रेलवे विजिलेंस ने ढाबा संचालक द्वारा तत्काल टिकट बनवाने का मामला पकड़ लिया। टीम ने ढाबा संचालक को कब्जे में ले लिया है, उससे और विभागीय अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।
फोर्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंची विजिलेंस टीमरेलवे विजिलेंस टीम के आगरा फोर्ट स्टेशन पर पहुंचते ही खलबली मच गई। टीम चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर देवी सिंह के कमरे में पहुंची और कमरे को बंद कर लिया। विभागीय लोग जब तक कुछ समझ पाते टीम ने तत्काल टिकट बुकिंग की जानकारी मांगी। इसके बाद रांची के लिए बुक की गई टिकट धारक यात्री धनंजय को बुलाया गया।
टिकट कब्जे में लेकर पूछताछधनंजय से टिकट कब्जे में लेने के साथ ही पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैंने अपने मित्र ढाबा संचालक बबलू से टिकट बनवाया है। वह बीएसएनल में कार्यरत है और विभागीय कार्य के कारण उन पर टिकट बनवाने का समय नहीं था। इसलिए उन्होंने अपने मित्र बबलू का सहयोग लिया जोकि फोर्ट स्टेशन के नजदीकी ढाबा चलाता है। उन्होंने इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं दिया।
विजिलेंस टीम ने ढाबा संचालक को कब्जे में लियाविजिलेंस टीम ने बबलू को ढाबे से कब्जे में ले लिया और चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के कमरे में पूछताछ कर रही है। रेलवे पी आर ओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया विजिलेंस टीम जांच के लिए आई है। वह किस मामले में आई है इसकी अभी जानकारी नहीं है। ये भी पढ़ें... Ganesh Chaturthi 2022: गजानन की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, खूब मिलेगी बरकत; पूरी होगी हर मनोकामना
Agra Crime: लव मैरिज के बाद दोबारा हुआ प्यार, आठ साल बाद पति को छोड़ प्रेमी संग फरार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।