Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ईधौन में वायरल बुखार का प्रकोप, घर-घर मरीज

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 126 मरीजों का किया उपचार 46 मरीजों को लिए गए ब्लड सैंपल

By JagranEdited By: Updated: Wed, 01 Sep 2021 06:05 AM (IST)
Hero Image
ईधौन में वायरल बुखार का प्रकोप, घर-घर मरीज

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद ब्लाक के गांव ईधौन में वायरल बुखार, जुकाम और खांसी के प्रकोप से घर-घर चारपाइयां बिछी हुई हैं। कई मरीजों को फीरोजाबाद मे भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह से हालात बिगड़े हुए हैं। जानकारी पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डा. एके सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य टीम गांव में पहुंची और 126 मरीजों का उपचार किया। सीएचसी अधीक्षक के मुताबिक इनमें बुखार के 18, उल्टी-दस्त के 11, खांसी के 23, त्वचा रोग के 46 और अन्य रोगों के 28 मरीज शामिल रहे। 46 मरीजों की खून की जांच के सैंपल लिए गए हैं। टीम में डा. प्रमोद कुशवाहा, रंजीत नागर, अरविद कुमार मौजूद रहे। तालाब ओवरफ्लो, गलियों में भरा पानी

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद की बाग कालोनी स्थित तालाब का पानी ओवरफ्लो होने की वजह से कई जगह जलभराव हो गया है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने मंगलवार को एसडीएम कर समस्या के समाधान की मांग की है।

हनुमान नगर बस स्टैंड के सामने वाली गली आदि जगह पर तालाब का पानी ओरवफ्लो होने से गलियों और घरों में पानी भर गया है। इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभासद सौरव शर्मा का कहना है कि नगर पंचायत की गलत नीतियों के चलते लगातार तालाब में पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है। समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है। भाजपा के नगर अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा कि कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष से शिकायत बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है। विद्युत अधिकारी को 48 घंटे का अल्टीमेटम

जागरण टीम, आगरा। अघोषित बिजली कटौती और बढ़े बिलों के विरोध में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के पदाधिकारियों ने एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसमें विद्युत अधिकारी को 48 घंटे में समस्या के निस्तारण का अल्टीमेटम दिया गया है। यूनियन के जिला संगठन मंत्री सुनील कुमार फौजी के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय पहुंचे सदस्यों ने एसडीओ को दिए ज्ञापन में लिखा है कि रात के समय कटौती और दिन में महज पांच से छह घंटे ही विद्युत सप्लाई दी जा रही है। इससे किसान परेशान हैं। वे फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे। उन्होंने नलकूप के लिए 18 घंटे बिजली देने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिजली के बिल बढ़े हुए आ रहे हैं। इन्हें अविलंब सही किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में देवेंद्र परिहार, नारायण परिहार, बीके गोस्वामी, राधिकदास महाराज, मंगल तोमर, मनोज सिंह शामिल रहे। 31एजीसीडी12 फतेहाबाद के गांव ईधौन मे स्वास्थ्य विभाग शिविर मे मरीजों का इलाज करते चिकित्सक। जागरण

यह विडियो भी देखें