बात सेहत की, फरवरी में बदला मौसम कर रहा बीमार, वायरस के स्ट्रेन से फैल रहा संक्रमण, मरीजों को 15 दिन में दोबारा इंफेक्शन
Agra News मरीजों को 15 दिन में दोबारा वायरल संक्रमण। फरवरी से मौसम लगातार बदल रहा है इससे वायरल संक्रमण फैल रहा है। मगर इस बार कई तरह वायरस सक्रिय हैं। इससे एक बार जिन मरीजों को संक्रमण हो चुका वे 15 से 20 दिन में वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित हो रहे हैं। अपनी मर्जी से दवाएं न लें।
जागरण संवाददाता, आगरा। मौसम बदलने से अलग अलग तरह के वायरस के स्ट्रेन से संक्रमण फैल रहा है। एक बार वायरल संक्रमण होने के बाद 15 दिन में दोबारा बीमार हो रहे हैं। बुखार के साथ ही पसलियों में दर्द और उल्टी की समस्या हो रही है। सरकारी और निजी अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।
बच्चे हो रहे दोबारा संक्रमित
एसएन मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डा. नीरज यादव ने बताया कि जिन बच्चों को 15 से 20 दिन पहले वायरल संक्रमण हुआ था वे दोबारा से संक्रमित हो रहे हैं। बुखार के साथ ही उल्टी की समस्या हो रही है। बच्चों को पसलियों में दर्द और निमोनिया होने पर भर्ती करना पड़ रहा है लेकिन यह समय से इलाज कराने पर तीन से चार दिन में ठीक हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: फतेहपुर सीकरी पर 'राज' के लिए कांग्रेस के निर्णय का इंतजार, पार्टी की बैठक में आज लग सकती है मुहर
एसएन के बाल रोग विशेषज्ञ डा. अरुण जैन ने बताया कि जिन बच्चों को एक बार संक्रमण हो चुका है उनके दोबारा संक्रमित होने पर सामान्य लक्षण मिल रहे हैं।