Weather Update: आगरा में भीषण गर्मी के बीच लू का अलर्ट जारी, ताजमहल सहित स्मारकों में आठ पर्यटकों की बिगड़ी तबीयत
Agra Weather News आसमान से बरसी आग 35 किलोमीटर प्रति घंटा से लू चलने की चेतावनी। 21 जून तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत धूप में ज्यादा देर खड़े होने पर आ रहे चक्कर ताजमहल पर चार आगरा किले पर तीन और फतेहपुर सीकरी में दो पर्यटकों को दिया गया उपचार चक्कर आने से पंचमहल के पास गिर गए बुजुर्ग पर्यटक
जागरण संवाददाता, आगरा। आसमान से आग बरसी, लू चलने से मौसम शुष्क हो गया। शनिवार को धूप में ज्यादा देर खड़े होने पर चक्कर आने लगे। आगरा प्रदेश में चौथा सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग ने 35 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से लू चलने की चेतावनी जारी की है। 21 जून तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
सुबह छह बजे से ही धूप तेज होने लगी, 10 बजे के बाद लू चलने से धूप में निकलना मुश्किल हो गया। लू चलने से दोपहर में मौसम शुष्क हो गया, मुंह सूखने लगा। ज्यादा देर तक धूप में खड़े होने पर चक्कर आने लगे, बेचैनी और घबराहट होने लगी। न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शाम चार बजे तक गर्मी और लू से राहत नहीं मिली, रात में भी गर्म हवा चलती रही। इससे अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम शुष्क रहेगा, इससे लोगों को परेशानी हो सकती है। पसीना ज्यादा निकलने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है।ये भी पढ़ेंः UPPCL: यूपी के इस जिले के 40 हजार उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, अब जल्द मिलेगी 24 घंटे पूरी बिजली
प्रदेश में सबसे गर्म शहर
कानपुर- 46.3हमीरपुर -46.2प्रयागराज और वाराणसी -46आगरा - 45.5
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये करें
- बुजुर्ग और मधुमेह, ह्रदय रोगी गर्मी में सुबह 11 से शाम चार बजे तक बाहर ना निकलें
- पानी, नीबू शिकंजी, छाछ का सेवन अधिक करें
- गर्मी में ज्यादा व्यायाम ना करें, पसीना ज्यादा निकलता है और डी हाइड्रेशन की समस्या हो सकती है
- दवाएं बंद ना करें