Move to Jagran APP

Weather Update; यूपी के आगरा-मथुरा समेत कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, मुजफ्फरनगर में झमाझम बरसात से मौसम सुहाना

UP Weather Update News बारिश न होने से आगरा में उमस का माहौल है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज तेज बारिश हो सकती है। फिरोजाबाद मैनपुरी के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी झमाझम बारिश होने की संभावनाएं मौसम विभाग ने व्यक्त की हैं। तो मुजफ्फरनगर में सुबह तेज बारिश भी हुई है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Mon, 01 Jul 2024 07:33 AM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2024 10:06 AM (IST)
Weather News: मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। (सांकेतिक तस्वीर)

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। रविवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। गोरखपुर, देवरिया और संतकबीरनगर में वज्रपात की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 22 लोग झुलस गए। वहीं मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे व देहात में सोमवार की सुबह तेज बरसात हुई है। बरसात से गलियो में पानी भर गया। बरसात होने से लोगों ने गर्मी से राहत ली है। कल से उमस ने परेशान किया था।

मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ केंद्र के अनुसार पश्चिमी यूपी में 75 मिलीमीटर बारिश हुई है। इस तरह से रविवार दोपहर एक बजे तक पूरे प्रदेश में 63.3 मिमी बारिश हुई। पूर्वानुमान के अनुसार एक जुलाई को अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में चमक-गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी है।

ये भी पढ़ेंः Bihar Bridge Collapse: बिहार में फिर धंसा पुल, इस जिले के हजारों लोग प्रभावित; मुश्किल में जिंदगी

ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar : जदयू की बैठक के बाद अचानक एक्टिव हुए नीतीश, इन दिग्गजों से की मुलाकात; फिर वापस लौटे पटना

इन जिलों में भी बारिश का अलर्ट

वहीं, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, कन्नौज, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, अमरोहा आदि क्षेत्रों में सोमवार को भी भारी बारिश हो सकती है।

आगरा में मानसून रूठा

मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मगर, एक एमएम से कम बारिश हुई है। रविवार को बादलों की आवाजाही चलती रही लेकिन बारिश नहीं हुई। दिन में धूप निकलने से उमस बढ़ गई, शाम को बूंदाबांदी होने से मौसम खुशनुमा हो गया।

पूर्वानुमान के मुताबिक नहीं हो सकी बारिश

मौसम विभाग ने 29 जून से एक जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था। सुबह धूप निकलने के बाद घने बादल छाए, भारी बारिश होने की संभावना बढ़ गई। मगर, बिन बारिश के बादल आगे बढ़ गए। दिन में कई बार घने बादल छाए, काली घटाएं दिखाई देने लगी। कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी के बाद हवा चलने लगी।

न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर में धूप निकलने से उमस बढ़ गई। शाम चार बजे के बाद दोबारा मौसम बदल गया और काली घटा छा गई। सिकंदरा, आवास विकास कॉलोनी, एमजी रोड पर बूंदाबांदी हुई। हवा चलने से मौसम खुशनुमा हो गया। मगर, बारिश नहीं हुई। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.