एक दिन का सहालग वेडिग इंडस्ट्री को देगा संजीवनी
वसंत पंचमी पर शहर में होंगी एक हजार से ज्यादा शादियां 16 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन है अबूझ महुर्त
By JagranEdited By: Updated: Sun, 14 Feb 2021 10:44 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। दो महीने की खामोशी के बाद एक बार फिर शहनाइयां गूंजेगी। 16 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन अबूझ मुहूर्त में करीब 1000 से अधिक जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। एक दिन के सहालग से वेडिग इंडस्ट्री को संजीवनी मिलेगी। कारोबारी राहत महसूस कर रहे हैं।
कोरोना काल की शुरुआत में शादी वाले परिवारों को खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। बंदिशों के चलते लोग शादियों में खुलकर खुशी नहीं मना सके और न ही सभी मेहमानों को बुला सके। इससे वेडिग इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान हुआ था। इधर 15 दिसंबर से मांगलिक कार्यक्रम रुके हुए हैं और अप्रेल तक कोई मुहूर्त नहीं है, लेकिन इस बीच 16 फरवरी को वसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त में शादियां हो पाएंगी। अबूझ मुहूर्त की वजह से ही शहर भर में 1000 से अधिक शादियां होने का अनुमान है। ऐसे में 16 फरवरी को शहर के सभी बैंकेट हाल, बैंडबाजा, फोटोग्राफर और कैटरर बुक हैं। वेडिग इंडस्ट्री से जुड़े हर व्यक्ति पर काम है। उप्र वेडिग इंडस्ट्री संघर्ष समिति के समन्वयक मनीष अग्रवाल का कहना है कि एक दिन का सहालग पूरी इंडस्ट्री के लिए इम्युनिटी बूस्टर बनकर आया है। इंडस्ट्री से जुडे़ हर व्यक्ति के पास बुकिग हैं। ढोल वालों पर एक से ज्यादा बुकिग: एक दिन के सहालग में ढोल वालों पर भी एक से अधिक बुकिग हैं। सुधीर बैंड के रिक्की शर्मा का कहना है कि दो माह पहले ही बुकिग हो गई थी। मैरिज होम संचालक विपिन का कहना है कि एक ही दिन में काफी शादियां हैं, इसलिए लोगों ने पहले से ही बुकिग कर दी हैं। चमका सराफा और आटोमोबाइल बाजार: एक दिन के सहालग ने सराफा बाजार की चमक बढ़ा दी है। रविवार को सराफा बाजार में शादी के लिए ज्वेलरी की काफी खरीदारी हुई। एमजी रोड स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम संचालक अनुराग बंसल का कहना है कि सहालग के लिए एक माह पहले से ही ज्वेलरी की खरीदारी शुरू हो गई थी। इसी तरह आटोमोबाइल सेक्टर में भी कार और दोपहिया वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।