Move to Jagran APP

Tincture Jinger: आगरा में मेडिकल स्टोर सील, गोदाम से होने लगी टिंचर की बिक्री

Tincture Jinger सस्ता सुरूर महंगी कीमत आठ महीने में नौ मेडिकल स्टोर किए गए सील। दो के लाइसेंस निरस्त गोदाम में टिंचर का भंडार स्कूटी और साइकिल से टिंचर की बिक्री। टिंचर की अवैध बिक्री करने वालों के मेडिकल स्टोर के साथ ही गोदाम पर भी कार्रवाई की जा रही।

By Tanu GuptaEdited By: Updated: Fri, 13 Aug 2021 05:34 PM (IST)
Hero Image
आठ महीने में नौ मेडिकल स्टोर किए गए सील।
आगरा, जागरण संवाददाता। केस एक- टिंचर की अवैध बिक्री पर औषधि विभाग की टीम ने भगवती मेडिकल स्टोर खंदारी सील कर दिया। मेडिकल स्टोर के बाहर स्कूटी की डिग्गी में रखकर टिंचर की बिक्री शुरू कर दी गई। 29 जून को औषधि और आबकारी विभाग की टीम ने अमरजीत सिंह निवासी न्यू आगरा को स्कूटी के साथ टिंचर की बिक्री करते हुए पकड़ा लिया।

केस दो- 20 जुलाई को प्रभात मेडिकल स्टोर टीला माईथान पर टीम ने छापा मारा। मेडिकल स्टोर में 20 बोतल टिंचर मिली, टीम को सूचना मिली की बगल की दुकान में संचालक दीपक चंद्र शर्मा का गोदाम है, उसका ताला तोडा गया। यहां से 1745 बोतल टिंचर जब्त की गईं।

औषधि विभाग की टीम ने टिंचर की अवैध बिक्री करने वालों पर छापे मारे, मेडिकल स्टोर सील कर दिए। मेडिकल स्टोर में 25 से 30 बोतल टिंचर रखी जाती है। टिंचर की बड़ी मात्रा गोदाम में रखते हैं। ऐसे में मेडिकल स्टोर सील होने के भी टिंचर की बिक्री जारी है। गोदाम से टिंचर की बिक्री की जा रही है। जिन क्षेत्रों में टिंचर की मांग है, वहां स्कूटी और साइकिल से टिंचर की बिक्री कराई जा रही है।

ये मेडिकल स्टोर किए जा चुके हैं सील

मेडिकल स्टोर किए गए सील भगवती मेडिकल स्टोर खंदारी प्रभात मेडिकल स्टोर घटिया आजम खाशर्मा मेडिकल स्टोर फ्री गंज अंजलि मेडिकल स्टोर, सुल्तानगंज की पुलिया भैरव मेडिकल स्टोर, बोदला कृष्णा मेडिकल स्टोर, बोदला काकू मेडिकल स्टोर, वजीरपुरा मेडिकल स्टोर बजरंग मेडिकल स्टोर, मनीष नगर बोदला। 

हाईकोर्ट में टिंचर विक्रेताओं की याचिका हो चुकी है खारिज

औषधि विभाग द्वारा टिंचर विक्रेताओं पर की गई कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। इसी साल 21 जुलाई को याचिका खारिज कर दी गई। टिंचर की अवैध बिक्री करने वालों के मेडिकल स्टोर के साथ ही गोदाम पर भी कार्रवाई की जा रही है। जिससे टिंचर की बिक्री को पूरी तरह से बंद कराया जा सके।

टिंचर की अवैध बिक्री करने वालों के मेडिकल स्टोर के साथ ही गोदाम पर भी कार्रवाई की जा रही है। जिससे टिंचर की बिक्री को पूरी तरह से बंद कराया जा सके।

नरेश मोहन दीपक, औषधि निरीक्षक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।