पुलिस ने रोकने पर बदमाशों ने झोंका फायर, तीन बदमाश गिरफ्तार; रिटायर्ड IAS के घर की थी लूट
सेवानिर्वत्त आईएएस के घर में घुसकर लूट के आरोपितों से देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार हुए हैं। आरोपित लूट की वारदात के बाद पीड़ित परिवार को लगातार धमका रहे थे। पुलिस ने शक होने पर उन्हें रोका तो वह भागने लगे।
जागरण संवाददाता, आगरा। सेवानिर्वत्त आईएएस के घर में घुसकर लूट के आरोपितों से देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार हुए हैं। आरोपित लूट की वारदात के बाद पीड़ित परिवार को लगातार धमका रहे थे।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि बीती रात चेकिंग के दौरान जगदीशपुरा के आवास विकास कालोनी सेक्टर 3 की पानी की टंकी के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश गाड़ी मोड़ कर भागने लगे। पीछा करने पर उनमें से एक युवक ने तमंचे से फायर कर दिया।
जवाबी फायरिंग में धनौली मलपुरा का रहने वाला राजेश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अन्य दो युवक सोनू और सुभाष को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। घायल आरोपित को इलाज के लिए एसएन भेजा गया है। इनके पास से तमंचा,कारतूस और लूट के लिए इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद हुए हैं।
लूट के बाद दे रहे थे धमकी
आरोपितों ने पुलिस को बताया की उन्होंने बीती 24 दिसंबर को आवास विकास कालोनी के सेक्टर 1 निवासी सेवानिर्वत्त आईएएस स्व के एम लाल के घर में घुसकर लूट की थी। घटना के वक्त उनकी पत्नी राकेश लाल आगरा से बाहर थीं। घर पर उनका भाई भूपेंद्र था। बदमाशों ने घर से 20 हजार रुपए ,मोबाइल और सोने के गहने चोरी किए थे। आरोपित उसी मोबाइल से संदेश भेजकर और वाट्सएप पर काल कर परिवार को धमका रहे थे।
पुलिस ने लिखा था चोरी का मुकदमा
मामले में पुलिस ने लूट की बजाय चोरी की धाराओं में मुकदमा लिखा था। घटना घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई थी। मामला अखबार की सुर्खियां बनने के बाद अब पुलिस लूट की धाराओं में कार्रवाई कर रही है।इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 से पहले बड़ा सियासी फेरबदल, RLD ने सपा के साथ किया गठबंधन; इतनी सीटों पर बनी बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।