बहू की डिमांड से टेंशन में फैमिली; पूरी नहीं हुई तो उठाया ऐसा कदम कि पति परेशान, बीवी को अब भुगतना होगा ये अंजाम!
Agra News In Hindi Today खर्च को पांच लाख न देने पर पत्नी गई मायके साथ जाने से इंकार। लड़के के गांव के प्रधान ने बताया कि पूर्व में विवाह के बाद भी बहू ने ससुराल आने से इनकार कर दिया था। तब गांव वालों ने युवक को उधार देकर पचास हजार दिलवाए थे। अगली तारीख पर सुलह न होने पर एफआईआर दर्ज करने की संस्तुति की जाएगी।
जागरण संवाददाता, आगरा। परिवार परामर्श केंद्र में समझौते के लिए आए परिवार की बहू की मांग सुनकर हाल में मौजूद हर व्यक्ति सन्न रह गया। बहू ने पति के साथ रहने के बदले खर्च के लिए पहले पांच लाख रुपये देने की मांग कर दी।
लड़का पक्ष के लोगों न बताया कि दो वर्ष पूर्व विवाह के बाद भी बहू पचास हजार रुपये लेकर ही विदा हुई थी। एक साल बीतने के बाद दोबारा मायके चली गई है। काउंसलर ने समझौता न होने पर अगली तारीख दी है।
काउंसलर डा. सतीश खिरवार ने बताया कि फिरोजाबाद की रहने वाली युवती की दो वर्ष पूर्व इरादतनगर के युवक से शादी हुई थी। युवती कई माह से मायके में रह रही है। सुलह के प्रयास के दौरान उसने साफ शर्त रखी है कि पहले पति उसे पांच लाख रुपये खर्च के लिए दे, तभी वो साथ रहेगी।
ये भी पढ़ेंः Agra Crime News: होली खेलते युवकों पर पथराव, पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी, अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जनों लोगों पर केस
महिला अधिवक्ता को भेजा अश्लील संदेश
कमला नगर की रहने वाली महिला अधिवक्ता को क्षेत्र के ही रहने वाले राधा नगर बल्केश्वर के अधिवक्ता ने इंटरनेट पर अश्लील संदेश का लिंक भेजा। पीड़िता ने इसकी शिकायत कमलानगर पुलिस से की। सुनवाई न होने पर पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस जांच कर रही है।ये भी पढ़ेंः Holi 2024: अनूठा है होली का ये मेला, होलिका के धधकते अंगारों के बीच से निकले मोनू पंडा, हजारों लोगों ने दातों तले अंगुली दबाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।