आगरा का अजब-गजब मामला: पति से चाहिए खर्च और प्रेमी से प्यार, गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराकर किया फर्जी ऑनलाइन पेमेंट
तीन बच्चों की मां को दूसरे युवक से प्रेम हो गया। पति ने विरोध किया तो पुलिस से शिकायत कर दी। परिवार परामर्श केंद्र में समझाया गया तो पत्नी पति से खर्च मांगने पर अड़ी रही और प्रेमी को छोड़ने को भी तैयार नहीं हुई। दोनों को अगली तिथि पर बुलाया गया है। वहीं एक युवक ने गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में हवालात की हवा खानी पड़ी।
जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: दीपावली पर गर्लफ्रेंड को खरीदारी करने के लिए युवक ने ऑनलाइन ठगी का रास्ता चुन लिया। शोरूम में ले जाकर जमकर खरीदारी कराई। इसके बाद एक मोबाइल एप के माध्यम से बिल के ऑनलाइन भुगतान का फर्जी संदेश दिखाकर सामान लेकर चला गया।
खाते में रुपये न पहुंचने पर शोरूम संचालिका ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।कमलानगर के तेजनगर की सिमरन ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि कमला नगर बाजार में उनकी कपड़ों और आर्टिफिशल जेवरों की दुकान है। 21 अक्टूबर को युवक और युवती दुकान आए थे। युवती ने कई कपड़े और आभूषण लिए। पैकिंग के बाद युवक ने ऑनलाइन भुगतान की बोलकर क्यूआर काेड मांगा। भुगतान का संदेश मोबाइल में दिखाकर सामान लेकर जल्दी से युवती के साथ निकल गया।
मोबाइल में नहीं हुआ भुगतान
मोबाइल में खाता की रकम जांची तो कोई भुगतान नहीं हुआ था। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक कमलानगर निशामक त्यागी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखने पर आरोपितों की स्कूटी का नंबर पता चला। आरोपित शिवम गहलोत उर्फ गोलू कारगिल पेट्रोल पंप के पास अर्जुन नगर में रहता है। उसे गिरफ्तार कर कपड़े, आर्टिफिशियल जेवरात,मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की गई है।
गिरफ्तार किया युवक, प्रतीकात्मक फोटो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।