Move to Jagran APP

Winter Carnival: भदोही की वूलन कारपेट, ऊनी स्वेटर और बनारस का सिल्क, विंटर कार्निवल में बने लोगाें की पसंद

Winter Carnival वीकेंड की मस्ती का केंद्र बना आगरा विंटर कार्निवल। खुशनुमा गुलाबी मौसम के साथ तंदूरी चाय राजस्थानी पकोड़े आ रहे आगराराइटस को पसंद। शनिवार और रविवार को स्पेशल छूट उपलब्ध रहेगी विंटर कार्निवल में। कार्निवल 28 नवंबर तक चलेगा प्रवेश निशुल्क है।

By Prateek GuptaEdited By: Updated: Fri, 18 Nov 2022 07:42 PM (IST)
Hero Image
Winter Carnival: कोठी मीना बाजार ग्राउंड में लगे कार्निवल में खरीदारी करते लोग।
आगरा, जागरण संवाददाता। कोठी मीना बाजार में आगरा विंटर कार्निवल के सातवें दिन वीकेंड की मस्ती देखने को मिली संध्या होते-होते सतरंगी लाइटों के साथ जगमगाता आगरा विंटर कार्निवाल सब को अपनी और आकर्षित करता नजर आया। विंटर कार्निवल में प्रवेश से लेकर मुख्य मंच तक किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है। यहां लोग खरीददारी के साथ मनाेरंजन करते चटपटे लजीज व्यंजनाें का भी आनंद ले रहे हैं। रावी इवेंट के सहयोग से आयोजित विंटर कार्निवाल के सांस्कृतिक मंच पर कार्यक्रमों की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुई। मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में बीके मित्तल, रीना जालान, मनीष मित्तल, डा. स्वाति चंद्रा, सुनैना नाथ, एकता डांस एवं सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एकता जैन थीं।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाें ने मोहा मन

100 से अधिक बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी। जिसमें डॉलीस पब्लिक स्कूल व आगरा वनस्थली पब्लिक स्कूल के बच्चों की प्रस्तुतियों से कोठी मीना बाजार प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट के साथ गूंज उठा। 20 गानो से अधिक पर प्रस्तुतियों के साथ मनमोहक बच्चों ने सबका मन मोह लिया। प्रोफेसर विश्व कांत गुप्ता द्वारा बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। आयोजन समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सामान आ रहा पसंद

मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि मेले में थाईलैंड का अरोमा ऑयल भदोही का कारपेट बनारस का सिल्क, कश्मीर का पशमीना, इलेक्ट्रिक गीजर, 10 साल चलने वाली झाड़ूू, राजस्थान की ज्वेलरी, आदि सभी को काफी पसंद आ रही हैं। वीकेंड को देखते हुए आयोजन समिति द्वारा सभी उत्पादन और पर 10% से लेकर 40% तक की छूट उपलब्ध कराई जा रही है। आयोजन समिति के सचिव प्रदीप भदौरिया ने बताया कि शनिवार और रविवार को विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्थानीय कलाकारों को प्रत्येक दिन आयोजन में मंच प्रदान किया जा रहा है। झूलों के साथ मेले में बने फूड कोर्ट पर चटपटे व्यंजनों का आनंद आगरा के लोग ले रहे हैं। आयोजन में प्रवेश निशुल्क है। विंटर कार्निवल 28 नवंबर तक दोपहर दो से रात्रि 11 बजे तक चलेगा।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।