Move to Jagran APP

Agra Metro Rail Project: आगरा में मेट्रो के कास्टिंग यार्ड के समतलीकरण का कार्य शुरू, बरती जा रही ये एहतियात भी

Agra Metro Rail Project आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट में ताज पूर्वी गेट स्टेशन की खोदाई में निकल रही है मिट्टी। यूपीएमआरसी की टीम ने 14 पाइल्स का काम पूरा।यूपीएमआरसी की टीम ने फतेहाबाद रोड पर 1150 वर्ग मीटर बेरीकेडिंग कर ली है।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Fri, 25 Dec 2020 03:52 PM (IST)Updated: Fri, 25 Dec 2020 03:52 PM (IST)
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट में ताज पूर्वी गेट स्टेशन की खोदाई में निकल रही है मिट्टी।

आगरा, जागरण संवाददाता। बमरौली कटारा में सात हेक्टेअर पर मेट्रो का कास्टिंग यार्ड बनेगा। कास्टिंग यार्ड के समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इसमें ताज पूर्वी गेट स्टेशन से निकलने वाली मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। मिट्टी न उड़े, इसके लिए लगातार पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।

आगरा मेट्रो ट्रैक की लंबाई तीस किमी होगी। पहले चरण में छह किमी लंबा ट्रैक बनेगा। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने ताज पूर्वी गेट स्टेशन की खोदाई शुरू कर दी है। अब तक 14 पाइल्स का कार्य पूरा हो गया है। पीएसी ग्राउंड में प्लांट लगाया जा रहा है। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि पीएसी ग्राउंड में खोदाई शुरू हो गई है।

1150 वर्ग मीटर हुई बेरीकेडिंग

यूपीएमआरसी की टीम ने फतेहाबाद रोड पर 1150 वर्ग मीटर बेरीकेडिंग कर ली है। फिलहाल ताज पूर्वी गेट स्टेशन के पिलरों की खोदाई चल रही है। जल्द ही बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन की खोदाई चालू होगी। इसके लिए दो रिग मशीनें मंगाई गई हैं।

ताकि फतेहाबाद रोड पर न लगे जाम

यूपीएमआरसी की टीम फतेहाबाद रोड की निगरानी कर रही है। तीन शिफ्ट में मार्शल की तैनाती की गई है जिससे रोड के दोनों साइड जाम न लगे। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.